पानीपत: कुटानी रोड स्थित डाबर कॉलोनी (Panipat Dabur Colony) में 18 वर्षीय एक विवाहिता ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. युवती की शादी 1 साल पहले ही हुई थी. लड़की के परिजनों ने आरोप लगाया है कि सुसराल पक्ष के लोग उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया करते थे. इसीलिए रोज-रोज की मारपीट से तंग आकर उनकी बेटी ने ये खौफनाक कदम उठाया है.
मृतक युवती के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने सुसराल पक्ष के लोगों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवाया है. मृतका प्रीति के पिता दीवान सिंह ने बताया कि वह मूल रूप से यूपी के फिरोजाबाद का रहने वाला है. पानीपत के कुटानी रोड पर अपना मकान खरीदकर परिवार सहित रहता है. वो निजी ड्राइवर की नौकरी करता है. उसकी 5 बेटियां और 2 बेटे हैं.
ये भी पढ़ें- पानीपत में विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, मायके वालों ने लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप
युवती के पिता ने बताया कि उसने सबसे छोटी बेटी 18 वर्षीय प्रीति की शादी 21 फरवरी 2022 को फिरोजाबाद के रहने वाले सुनील के साथ की थी. शादी के बाद सुनील उसकी बेटी को पानीपत ले आया और यहीं आकर रहने लगा. पिता का आरोप है कि यहां सुनील के परिजन प्रीति के साथ हर रोज मारपीट करने लगे. पिता ने लड़की के पति सुनील, उसके भाई राहुल, सुनील के ताऊ राजेंद्र, ताई शीका, चाचा महेंद्र, चाची रानी और बहन पूनम पर अपनी बेटी प्रीती को हर दिन दहेज लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
पिता के मुताबिक करीब 4 महीने पहले भी इन लोगों ने उसकी बेटी के साथ मारपीट की थी लेकिन पंचायती तौर पर मामले को शांत करा दिया गया था. इसके बाद भी आरोपी सुनील अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. उसने उसकी बेटी के साथ मारपीट और दहेज प्रताड़ना जारी रखी. 11 मई को सुनील ने ससुर को फोन करके बताया कि प्रीति ने फांसी लगा ली है. सूचना मिलने पर परिजन तुरंत पानीपत पहुंचे. पिता का कहना है कि दहेज प्रताड़ना से तंग आकर प्रीति ने सुसाइड किया है. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें- बहू का हाथ काटा, वीडियो बनाकर मां-बाप को भेजा.. गांव के तालाब में मिली लाश