पानीपतः सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज अपनी जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत पानीपत के इसराना विधानसभा क्षेत्र से करेंगे. इस दौरान सीएम इसराना समालखां और पानीपत ग्रामीण हलके का दौरा करेंगे. जिसके बाद जन आशीर्वाद यात्रा सोनीपत के लिए रवाना होगी.
पानीपत के कुछ विधानसभाओं का दौरा
हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कालका से शुरू हुई सीएम मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा पांचवें दिन करनाल पहुंची. जहां विधानसभाओं का दौरा करते हुए मुख्यमंत्री बीती रात पानीपत में ही रात्रि ठहराव के लिए रुके. जिसके बाद आज पानीपत से ही यात्रा की शुरुआत होगी. पानीपत में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री कई परियोजनाओं की शुरुआत भी करेंगे.
सोनीपत के लिए होगी रवाना
पानीपत में विधानसभाओं का दौरा करके मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा आज सोनीपत में प्रवेश करेगी. जन आशीर्वाद यात्रा सुबह साढे़ 11 बजे पानीपत से सोनीपत के चिड़ाना गांव के लिए रवाना होगी.
सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 18 अगस्त से प्रदेशव्यापी यात्रा पर निकले हैं. सीएम 8 सितंबर तक चलने वाली 22 दिन की यात्रा में प्रदेश की सभी 90 विधानसभाओं में पहुंचेंगे और आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर जनसमर्थन जुटाएंगे. मुख्यमंत्री की इस यात्रा को 'जनआशीर्वाद यात्रा' नाम दिया गया है. यात्रा की शुरुआत कालका विधानसभा से हुई है.
पांच साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा पेश कर रहे मुख्यमंत्री
हरियाणा विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही समय बाकी है. ऐसे में प्रदेश की राजनीतिक पार्टियों का सक्रीय होना लाजमी है. पार्टी के कार्यकर्ता से लेकर मुख्यमंत्री भी जनता के बीच उतरकर जनसमर्थन जुटाने में लगे हुए हैं. ऐसा लगता है मानों चुनाव नजदीक आते ही नेताओं को जनता की याद आने लगी है. इसी कड़ी में सूबे के मुख्यमंत्री भी जनता के बीच आकर अपने पांच साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा पेश कर रहे हैं.