ETV Bharat / state

अमीर बनने की चाह में बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पानीपत से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां अमीर बनने की चाह में एक बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी ताकि पिता के नाम पर लिए वाहनों का लोन न चुकाना पड़े और पिता के इंश्योरेंस के पैसे भी उसे मिल जाएं.

अमीर बनने की चाह में बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट
author img

By

Published : Jul 23, 2019, 8:27 PM IST

पनीपत: पुलिस की सीआईए थ्री टीम ने एक ऐसे बेटे और उसके साथियों को गिरफ्तार किया है, जिसने पैसों के लालच में अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था.

अमीर बनने की चाह में बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट

दरअसल पानीपत के रहने वाले चांदी नामक व्यक्ति को जल्द अमीर बनने की चाह थी. चांदी ने 8 महीने पहले पिता महेन्द्र के नाम पर 21 लाख रु के वाहन लोन पर खरीदे थे और पिता का 8 लाख का लाइफ इंश्योरेंस भी करवाया था.

इसके बाद चांदी ने अपने पिता को मारने का प्लान बनाया ताकि पिता के नाम पर लिए हुए वाहनों का लोन न चुकाना पड़े और पिता के इंश्योरेंस के पैसे भी उसे मिल जाएं. इसके लिए 16 जुलाई के दिन आरोपी बेटे ने अपने दो दोस्त आनंद और सतबीर के साथ मिलकर पिता का मुंह तकिये से दबाकर उनकी हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने चांदी और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.

पनीपत: पुलिस की सीआईए थ्री टीम ने एक ऐसे बेटे और उसके साथियों को गिरफ्तार किया है, जिसने पैसों के लालच में अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था.

अमीर बनने की चाह में बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट

दरअसल पानीपत के रहने वाले चांदी नामक व्यक्ति को जल्द अमीर बनने की चाह थी. चांदी ने 8 महीने पहले पिता महेन्द्र के नाम पर 21 लाख रु के वाहन लोन पर खरीदे थे और पिता का 8 लाख का लाइफ इंश्योरेंस भी करवाया था.

इसके बाद चांदी ने अपने पिता को मारने का प्लान बनाया ताकि पिता के नाम पर लिए हुए वाहनों का लोन न चुकाना पड़े और पिता के इंश्योरेंस के पैसे भी उसे मिल जाएं. इसके लिए 16 जुलाई के दिन आरोपी बेटे ने अपने दो दोस्त आनंद और सतबीर के साथ मिलकर पिता का मुंह तकिये से दबाकर उनकी हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने चांदी और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.

Intro:पानीपत ब्रेकिंग

अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर पिता की हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस की सीआईए थ्री टीम ने किया गिरफ्तार।

आरोपी चांदी ने अपने दो साथियों जे साथ मिलकर 16 जुलाई रात को पिता महेंद्र की तकिए से मुह दबाकर की थी हत्या।

जल्द अमीर बनने के लिए चांदी ने गांव के ही दो साथी आनंद व सतबीर थी के साथ मिलकर रच दी थी अपने पिता महेंद्र की मारने की 8 महीने पहले साजिस।

8 महीने पहले आरईपी चांदी ने अपने पिता महेंद्र के नाम के पर खरीदे थे 21लाख के वाहन।

8लाख की करवाई थी म्रतक महेंद्र की इंश्योरेंस।

21 लाख के वाहनों का लोन ना करना पड़े और पॉलिसी के 8लाख रुपए उसको मिल जाए इसीलिए म्रतक के बेटे चांदी ने अपने साथियों के साथ मिलकर कर डाली पिता की हत्या।

तीनो आरोपियों को देर रात पानीपत पुलिस की सीआईए टीम थ्री ने काबू किया ।Body:पानीपत ब्रेकिंग

अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर पिता की हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस की सीआईए थ्री टीम ने किया गिरफ्तार।

आरोपी चांदी ने अपने दो साथियों जे साथ मिलकर 16 जुलाई रात को पिता महेंद्र की तकिए से मुह दबाकर की थी हत्या।

जल्द अमीर बनने के लिए चांदी ने गांव के ही दो साथी आनंद व सतबीर थी के साथ मिलकर रच दी थी अपने पिता महेंद्र की मारने की 8 महीने पहले साजिस।

8 महीने पहले आरईपी चांदी ने अपने पिता महेंद्र के नाम के पर खरीदे थे 21लाख के वाहन।

8लाख की करवाई थी म्रतक महेंद्र की इंश्योरेंस।

21 लाख के वाहनों का लोन ना करना पड़े और पॉलिसी के 8लाख रुपए उसको मिल जाए इसीलिए म्रतक के बेटे चांदी ने अपने साथियों के साथ मिलकर कर डाली पिता की हत्या।

तीनो आरोपियों को देर रात पानीपत पुलिस की सीआईए टीम थ्री ने काबू किया ।Conclusion:पानीपत ब्रेकिंग

अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर पिता की हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस की सीआईए थ्री टीम ने किया गिरफ्तार।

आरोपी चांदी ने अपने दो साथियों जे साथ मिलकर 16 जुलाई रात को पिता महेंद्र की तकिए से मुह दबाकर की थी हत्या।

जल्द अमीर बनने के लिए चांदी ने गांव के ही दो साथी आनंद व सतबीर थी के साथ मिलकर रच दी थी अपने पिता महेंद्र की मारने की 8 महीने पहले साजिस।

8 महीने पहले आरईपी चांदी ने अपने पिता महेंद्र के नाम के पर खरीदे थे 21लाख के वाहन।

8लाख की करवाई थी म्रतक महेंद्र की इंश्योरेंस।

21 लाख के वाहनों का लोन ना करना पड़े और पॉलिसी के 8लाख रुपए उसको मिल जाए इसीलिए म्रतक के बेटे चांदी ने अपने साथियों के साथ मिलकर कर डाली पिता की हत्या।

तीनो आरोपियों को देर रात पानीपत पुलिस की सीआईए टीम थ्री ने काबू किया ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.