पानीपत: कावड़ी गांव पानीपत में तालाब के पास व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. व्यक्ति रविवार से घर से लापता था. मृत व्यक्ति के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. आज सुबह तालाब किनारे कूड़ा डालने गई महिला ने शव को देखा, तो मामले का खुलासा हुआ. ग्रामीणों द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शवगृह में रखवा कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
मृतक के भाई राजपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका भाई 48 वर्षीय कृष्ण कल दोपहर बाद से ही घर से निकला था. उसके बाद वह वापस लौट कर नहीं आया. आज सुबह जब तालाब के पास महिला कूड़ा डालने के लिए गई तो उसने कृष्ण के शव को संदिग्ध परिस्तिथितियों में देखा. महिला के शोर मचाने पर ग्रामीण इकट्ठा हुए. जिसके बाद मृतक की पहचान हुई. मामले की सूचना ग्रामीणों द्वारा परिजनों को दी गई. परिजनों ने बताया कि किसी ने इसकी हत्या कर दी है.
फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है. वहीं, परिजनों की शिकायत पर आईपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. यह हत्या है या आत्महत्या इस बात का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें: आरोपों में उलझी युवती की मौत की गुत्थी, युवक गिरफ्तार, देसी पिस्तौल और कारतूस बरामद