सोनीपत: हरियाणा में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. इसी का ताजा उदाहरण आज सोनीपत के गन्नौर में स्थित बंधन बैंक में देखने को मिला है. गन्नौर के सबसे व्यस्त बाजार में स्थित बंधन बैंक की शाखा में दिनदहाड़े दो नकाबपोश बदमाशों ने पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए 1 लाख रुपए की लूट (bank loot in sonipat) की वारदात को अंजाम दे डाला, और बडे आराम से मौके से फरार हो गए. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बदमाशों का पता लगाने में जुटी है.
सीसीटीवी में कैद तस्वीरों में नजर आ रहा है कि हथियारों से लैस दो बदमाश बैंक में दाखिल होते हैं और बैंक के मैनेजर को जान से मारने की धमकी देते हुए बैंक में रखे 1 लाख रुपये अपने बैग में रखवाकर बड़े आराम से फरार हो जाते हैं. हालांकि बैंक में जब ये लूट हुई तो वहां पर कोई भी सिक्योरिटी गार्ड मौजूद नहीं था. सोनीपत पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से दोनों बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में कैश वैन से पौने 3 करोड़ की लूट, बदमाशों ने सुरक्षा गार्ड को मारी गोली
बैंक के मैनेजर सचिन ने बताया कि दिनदहाड़े बैंक में दो नकाबपोश बदमाश घुसे और हथियारों के बल पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी और बाद में बैंक से 1 लाख रुपए और जरूरी कागजात लूट ले गए. इस वारदात की शिकायत पुलिस को दे दी गई है. वहीं मामले की जानकारी देते हुए जांच अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि हमें बंधन बैंक के मैनेजर की तरफ से शिकायत मिली है कि उनके बैंक में दो बदमाशों ने हथियारों के बल पर 1 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया है. बदमाशों की तलाश के लिए कई टीमों का गठन कर दिया गया है और जल्द ही दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP