पानीपतः पिछले दिनों बंदूक के बल पर दिल्ली से आये ज्वैलरी व्यपारी के साथ लाखों की लूट करने वाले 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफअतार कर लिया है. आरोपियों के कब्जे से लूटे गए आभूषण और वारदात में प्रयोग की गई 2 देसी बंदूक बरामद की है. बदमाशों ने बंदूक के बल पर 60 लाख की लूट को अंजाम दिया था.
पूछताछ में हुआ पूरा खुलासा
जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने बताया कि पुलिस की सीआईए टीम ने देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर छाजपुर गांव के सनोली रोड से दो आरोपियों को काबू किया है. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि बाजार के दो ज्वैलर्स की रेकी पर सात लोगों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया था.
2 आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त के बाहर
पुलिस के मुताबिक इस वारदात में 9 लोग शामिल थे. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर लूट का सारा सामान और दो देसी पिस्तौल व पांच अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पकड़े गए सभी आरोपी पानीपत के ही रहने वाले हैं. हालांकि अभी भी दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त के बाहर है.
13 फरवरी को दिया था वारदात को अंजाम
गौरतलब है कि 13 फरवरी को दिल्ली के आभूषण व्यपारी राधा कृष्ण बंसल से इन बदमाशों ने बंदूक के बल पर 60 लाख की लूट को अंजाम दिया था. जिसके बाद से आरोपी फरार चल रहे थे.