पानीपत: हरियाणा में लॉकडाउन एक सप्ताह के लिए और बढ़ गया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पानीपत में लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की. 24 मई सुबह 6 बजे तक हरियाणा में लॉकडाउन जारी रहेगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पानीपत में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से सलाह करके ये फैसला किया.
पानीपत में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर मार्च से शुरू हुई. रोजाना करीब 16 हजार केस भी आए. उन्होंने कहा कि पिछली बार से पांच गुणा केस बढ़े. इस लहर के बारे में ऐसा सोचा नहीं था, क्योंकि पिछला अनुभव था. उन्होंने कहा कि अस्पतालों ने पूरी ताकत के साथ अपना मोर्चा संभाला.
'हरियाणा में घटे कोरोना के मामले'
प्रदेश के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा में पिछले कुछ दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या में गिरावट आ रही है. राज्य में सक्रिय मामले 1,16,000 के करीब थे जो अब घटकर 96,000 हो गए हैं. प्रतिदिन आने वाले नए मरीजों की संख्या 15,000 के पास थी जो अब घटकर 9,600 पर आ गई है.
ये भी पढे़ं- क्या दिल की बीमारी से पीड़ित मरीज लगवा सकते हैं कोरोना वैक्सीन? मशहूर कार्डियोलॉजिस्ट से जानें हर सवाल का जवाब
एक बार फिर बढ़ा लॉकडाउन
गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए प्रदेश की मनोहर लाल सरकार ने 3 मई से 9 मई तक लॉकडाउन लगाया था. इसके बाद इसे नया नाम महामारी अलर्ट/सुरक्षित हरियाणा देकर 17 मई तक बढ़ा दिया गया. अब एक बार फिर से लॉकडाउन की अवधि को 24 मई सुबह 6 बजे तक तक बढ़ा दिया गया है.
हरियाणा कोरोना वायरस अपडेट
हरियाणा में अब लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा है. शनिवार को हरियाणा में 10 हजार से कम नए कोरोना संक्रमित केस मिले. हरियाणा हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक शनिवार को प्रदेश से 9,676 नए केस सामने आए. इसके अलावा प्रदेश से 12,593 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया. अब हरियाणा में एक्टिव केस 1 लाख से कम हो गए हैं.