पानीपत: हरियाणा के पानीपत में चोरों का गिरोह पूरी तरह सक्रिय है. चोरों ने 3 अलग- अलग जगहों पर लाखों रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया (Stolen In Panipat) है. हालांकि इनमें से एक मोबाइल शॉप में हुई चोरी की वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस सीसीटीवी फुटेज में आरोपी वारदात को अंजाम देता हुआ दिखाई दे रहा है. फिलहाल तीनों पीड़ितों ने वारदात की सूचना पुलिस को दे दी है. शिकायत के आधार पर संबंधित थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस को दी शिकायत में नेहा चौहान ने बताया कि वह नांगल खेड़ी की रहने वाली है. उसकी बिशन स्वरूप कॉलोनी में एक्सपर्ट मोबाइल ट्रेनिंग सेंटर के नाम से दुकान है. शुक्रवार सुबह वह दुकान पर थी और दुकान के पिछले हिस्से में काम कर रही थी. कुछ देर बाद वह दुकान के काउंटर पर आई तो उसने देखा कि वहां उसका मोबाइल फोन नहीं है. इसके बाद उसने देखा कि काउंटर के पास से एक अन्य मोबाइल फोन व गल्ले से नकदी भी गायब है. चोरी का संदेह होने पर उसने सीसीटीवी कैमरा चेक किया. इस दौरान उसने कैमरे में देखा कि एक शख्स उसके दुकान में दाखिल होकर चंद सेकंडो में दो मोबाइल फोन और गल्ले से नकदी चुरा ले जाता है. काउंटर में करीब 6 हजार की नकदी थी. आरोपी वारदात करके मौके से फरार हो गया.
केस दो : पड़ोसी ने दी किराएदार महिला को चोरी होने की सूचना
चोरी का दूसरा मामला पानीपत के इसराना से सामने आया है. पुलिस को दी शिकायत में शबाना नाम की महिला ने बताया कि वह इसराना की रहने वाली है. वह किराए के मकान में रहती है. शुक्रवार को उसके पड़ोसी राजेंद्र ने फोन कर उसे सूचना दी कि काला उर्फ सुरेंद्र ने तुम्हारे घर के ताले तोड़े हैं. घर के दरवाजे खुले हुए हैं. सूचना मिलने पर वह तुरंत घर पहुंची जहां उसने देखा कि घर का सामान बिखरा हुआ है. घर से दो बड़े गैस सिलेंडर, 1 जोड़ी पाजेब, दो हथफूल, कानों की बालियां समेत पांच हजार की नकदी गायब थी.
केस तीन: घर से 90 हजार की नकदी समेत आभूषण चोरी
पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को दी शिकायत में नरगिस नाम की महिला ने बताया कि वह गंगा राम कॉलोनी की रहने वाली है. वह 2 दिन से अस्पताल में गई हुई थी. घर पर उसकी मां और 12 साल का बेटा था. दोनों ताला लगाकर बीते गुरूवार को शाम उसके पास अस्पताल आ गए थे. शुक्रवार दोपहर बाद पड़ोसियों ने फोन कर घर के दरवाजे पर लटके ताले टूटे हुए होने की सूचना दी. सूचना मिलने पर वह अस्पताल से घर पहुंची तो उसने देखा कि घर का सामान बिखरा हुआ था. घर से एक गले का सोने का लॉकेट, एक जोड़ी झुमके, चांदी की पायल व 90 हजार की नकदी गायब थी.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP