पानीपत: पानीपत में डायल 112 की पीआरवी 2 साल की मासूम बच्ची के लिए फरिश्ता बनकर आई. दरअसल, पानीपत में घोषली मोहल्ला से 2 साल की बच्ची का अपहरण किया गया था. अपहरणकर्ता व्यक्ति से पीआरवी ने बच्ची को सकुशल बरामद किया है. वहीं, पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.
एएसपी मयंक मिश्रा आईपीएस ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना औद्योगिक सेक्टर-29 क्षेत्र में पीआरवी नंबर 540 पर तैनात स्टाफ को कंट्रोल रूम से सूचना मिली की पसीना कलां रोड पर एक संदिग्ध युवक करीब 2 वर्षीय बच्ची को लेकर बैठा है. बच्ची रो रही है. इसके तुरंत बाद पीआरवी पर इंचार्ज तैनात सुरेंद्र, ड्राइवर सिपाही संदीप व होमगार्ड रामप्रकाश पीआरवी पसीना कलां रोड पर पुलिया के पास पहुंचे.
यहां पर लाल रंग की कमीज पहने युवक के पास बैठी करीब 2 वर्षीय बच्ची रोते हुए मिली. आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान मोहम्मद जसीम पुत्र मोहम्मद रफीक निवासी शिकारपुर पूर्णिया बिहार हाल किरायेदार राजीव कॉलोनी पानीपत के रूप में बताई. टीम ने रोती हुई बच्ची से बातचीत की तो बच्ची ने बताया वह उसका पापा नहीं है. पुलिस टीम ने आरोपी से गहनता से पूछताछ की तो आरोपी ने उक्त बच्ची घोषली मोहल्ला से उठाकर लाने की बात कबूल कर ली.
पीआरवी का स्टाफ बच्ची के साथ ही आरोपी को घोषली मोहल्ले में लेकर पहुंचा. तो बच्ची की मां सलमा बच्ची को तलाशते हुए मिली. पुलिस ने बच्ची को सकुशल उसकी मां के हवाले किया. बच्ची की मां ने बताया की आरोपी युवक उसकी 2 वर्षीय बच्ची जन्नत को अपहरण करके ले गया था. आरोपी के खिलाफ थाना चांदनी बाग में आईपीसी की धारा 365 के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपी से गहनता से पूछताछ की. आरोपी ने खुलासा किया कि आरोपी मोहम्मद जसीम बुधवार को घौसली मोहल्ले में मस्जिद में आया हुआ था. मस्जिद से वापस अपने किराये के कमरे पर जा रहा था. तो उसको घौसली मोहल्ले में गली में बच्ची अकेले खड़ी दिखाई दी.
ये भी पढ़ें: फतेहाबाद के टोहाना में सूने मकान से नकदी और जेवरात चोरी, घर के मंदिर में रखी चांदी की मूर्तियां भी ले गए चोर
आरोपी को बच्ची सुंदर लगी तो वह बच्ची को उठाकर अपने साथ ले गया. बच्ची रोने लगी तो आरोपी बच्ची को चुप कराने के लिए शहर के बाहरी एरिया में ले गया. लेकिन बच्ची लगातार रोती रही. पुलिस की पीआरवी टीम ने पसीना कलां रोड पर आरोपी को काबू कर बच्ची को सकुशल उसके कब्जे से बरामद किया. सहायक पुलिस अधीक्षक मयंक मिश्रा ने बताया कि पूछताछ में आरोपी मोहम्मद जसीम (33) ने बताया वह शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे हैं. तीनों बच्चे अपनी मां के पास बिहार के पूर्णिया जिला के गांव शिकारपुर में रहते है. पुलिस टीम ने आरोपी मोहम्मद जसीन ने को कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया.