पनीपत: हरियाणा के पानीपत में नशे की लत पूरी करने के लिए युवक ने अपने ही घर में चोरी की वारदात को अंजाम (Stolen In panipat) दिया. आरोपी ने चोरी की इस वारदात को फरवरी के महीने में अंजाम दिया था. सोमवार को वह गहने बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश में घूम रहा था. इसी दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को बलजीत नगर नाके के पास से जेवरात सहित गिरफ्तार किया.
इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी शैंकी नशे की लत को पूरा करने के अपने ही घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस टीम ने गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा सोने की 4 अंगूठी, एक जोड़ी कानों के टप्स, एक मंगलसूत्र, एक हार और चांदी की तीन जोड़ी पाजेब, एक जोड़ी चुटकी, एक हाथ फूल बरामद किया है. चोरी की उक्त वारदात के बारे में आरोपी के पिता बालकिशन की शिकायत पर पानीपत के सनौली पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज (Panipat Police Station) है.
पुलिस ने बताया कि सोनौली खुर्द के रहने वाले बालकिशन ने शिकायत देकर बताया था कि 1 फरवरी को वह किसी काम से बाहर गया हुआ था. इसी दौरान उसका लड़का शैंकी घर में रखी अलमारी का ताला तोड़कर करीब 6 तोला सोना व 20 तोले चांदी के जैवरात चोरी करके ले गया. शैंकी के खिलाफ पहले भी चोरी के मुकदमें दर्ज है. शैंकी कुछ समय पहले ही जेल से बेल पर बाहर आया था. सनौली पुलिस ने बालकिशन की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ चोरी की धारा 454,380 के तहत मकुदमा दर्ज कर आरोपी की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे.
ये भी पढ़े-कार का शीशा तोड़ चुराया बैग, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि आरोपी शैंकी से जब अन्य मामलों के बारे में पूछताछ की गई तो उसने इस बारे में भी जानकारी दी है. आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि करीब 15 दिन पहले पट्टीकल्याणा से एक बाइक की चोरी को अंजाम दिया था. इसके अलावा एक बाइक सवार युवक से मारपीट कर मोबाइल फोन और पांच सौ रुपये छीनने की बात भी आरोपी ने कबूली है. बाइक चोरी की वारदात के बारे में समालखा पुलिस स्टेशन में सोनीपत के रहने वाले जोगिंद्र की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है.
वही स्नैचिंग की वारदात बारे में किला पुलिस स्टेशन में खुशी राम की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है. इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया एक अन्य मुकदमें में किशनपुरा चौकी पुलिस द्वारा आरोपी शैंकी को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की उक्त बाइक व छीना गया मोबाइल फोन बरामद किया जा चुका है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP