पानीपत: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने आज राष्ट्रव्यापी धरने की घोषणा की है. आज सभी गैर-आपातकालीन और गैर-कोविड मेडिकल सेवाएं ठप रहेंगी. आउटडोर पेशंट डिपार्टमेंट (OPD) भी नहीं चलेगी यानी मरीज नहीं देखे जाएंगे. दरअसल, आईएमए ने मॉडर्न मेडिसिन के सभी डॉक्टरों को इस हड़ताल में शामिल किया है. जिस वजह से पानीपत में भी आईएमए डॉक्टरों की हड़ताल रहेगी.
इस बारे में जानकारी देते हुए चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि सरकारी अस्पताल के डॉक्टर इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं, किसी भी मरीज को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी. प्राइवेट डॉक्टर्स की हड़ताल को देखते हुए अस्पतालों में सरकारी डॉक्टर्स की संख्या को बढ़ा दिया गया है.
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने हड़ताल का ऐलान सरकार के एक फैसले के विरोध में किया है. भारत सरकार ने आयुर्वेद के पोस्ट ग्रेजुएट डॉक्टरों को सर्जरी करने की इजाजत दी है, लेकिन वहीं आईएमए सरकार के इस फैसले का विरोध कर रही है. आईएमए ने कहा कि सभी तरह की चिकित्सा पद्धतियों के बीच में एक अंतर यानि लक्ष्मण रेखा होनी जरूरी है. आईएमए ने ये भी कहा कि सीसीआईएम अपनी खुद की सर्जरी पद्धति को तैयार करे न कि मॉर्डन मेडिसिन के तरीकों को अपनाएं.
क्या-क्या बंद रखने की अपील?
- सभी क्लिनिक
- सभी नॉन-इमरजेंसी हेल्थ सेंटर
- आउटडोर पेशंट डिपार्टमेंट
- इलेक्टिव सर्जरी
क्या-क्या खुला रहेगा?
- इमरजेंसी मेडिकल सर्विसिज
- आईसीयू
- कोविड केयर
- सीसीयू
- इमर्जेंसी सर्जरी
- लेबर रूम