पानीपत: जिले में तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है. एक दर्दनाक सड़का हादसे में फेरी वाले की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. रोहतक से कपड़े की फेरी लगाकर वापस आते समय गांव साहपुर के पास बाइक को कार ने टक्कर मार दी.
युवक की पहचान मोहम्मद आरिफ के रूप में हुई है, जो यूपी के बिडोली गांव का रहने वाला था. युवक कपड़े की फेरी लगाने का काम करता था. वो रोहतक में कपड़े की फेरी लगाने के लिए गया हुआ था. रोहतक से फेरी का काम खत्म करके वापस उत्तरप्रदेश जा रहा था. इसराना के गांव साहपुर में मोटरसाइकिल की कार के साथ टक्कर हो गई.
इसके बाद उसे घायल अवस्था मे अस्पताल में लाया गया, जहां पर डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया है. वहीं पुलिस द्वारा अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- फतेहाबाद में गुंडागर्दी का लाइव वीडियो, सरेबाजार युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा