ETV Bharat / state

हरियाणवी छोरियों ने बढ़ाया भारत का मान, ताइक्वांडो चैंपियनशिप में किया गोल्ड पर कब्जा

पानीपत की महिमा चाचरा और भाविका पराशर ने मलेशिया में आयोजित इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भारत गोल्ड दिलाया है. महिमा चाचरा ने अंडर 55 किलो वर्ग में 5 फाइट खेली जिसमें अंतिम और फाइनल फाइट मलेशिया के साथ ही थी और मलेशिया की खिलाड़ी को चित्त कर दिया.

घर पहुंचने पर बेटियों का जोरदार स्वागत
author img

By

Published : Mar 29, 2019, 9:10 AM IST

Updated : Mar 29, 2019, 10:16 AM IST

पानीपतः जिस तरह पूरे एशिया में भारत ने एक अलग पहचान बानाई है. उसी तरह हमारे देश की बेटियां खेलों के दम पर अपनी धाक जमा चुकी हैं. पानीपत की दो बेटियों ने मलेशिया में जाकर चीन और मलेशिया को ताइक्वांडो चैंपियनशिप में धराशायी किया और गोल्ड पर कब्जा जमाया है.

पानीपत की महिमा चाचरा और भाविका पराशर ने मलेशिया में आयोजित इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भारत गोल्ड दिलाया है. महिमा चाचरा ने अंडर 55 किलो वर्ग में 5 फाइट खेली जिसमें अंतिम और फाइनल फाइट मलेशिया के साथ ही थी और मलेशिया की खिलाड़ी को चित्त कर दिया. इससे पहले 2018 में महिमा ने थाईलैंड में आयोजित ताइक्वांडो प्रतयोगिता में भी पदक जीत भारत का नाम रौशन किया.

विजेता खिलाड़ी ने जाहिर की खुशी

वहीं पानीपत की दूसरी शेरनी भाविका पराशर ने 60 किलो वर्ग में स्वर्ण पदक जीत भारत के साथ-साथ पानीपत को भी गर्व महसूस करवाया है. भाविका पराशर ने बताया कि इस टूर्नामेंट में उनकी 5 फाइट हुई और 5वीं और अंतिम मुकाबला चीन के खिलाड़ी के साथ हुई. जिसमें महिमा ने अपने प्रतिद्वंदी को धूल चटा स्वर्ण पदक हासिल किया.

जीत के बाद पानीपत लौटने पर दोनों बेटियों के परिजनों ने ढोल की थाप और फुल मालाओं के साथ उनका स्वागत किया गया. स्वदेश लौटने पर दोनों खिलाड़ी शानदार स्वागत पर भावुक होते हुए भी नजर आए. दोनों बेटियों की माताओं ने भी खुशी जाहिर की.

पानीपतः जिस तरह पूरे एशिया में भारत ने एक अलग पहचान बानाई है. उसी तरह हमारे देश की बेटियां खेलों के दम पर अपनी धाक जमा चुकी हैं. पानीपत की दो बेटियों ने मलेशिया में जाकर चीन और मलेशिया को ताइक्वांडो चैंपियनशिप में धराशायी किया और गोल्ड पर कब्जा जमाया है.

पानीपत की महिमा चाचरा और भाविका पराशर ने मलेशिया में आयोजित इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भारत गोल्ड दिलाया है. महिमा चाचरा ने अंडर 55 किलो वर्ग में 5 फाइट खेली जिसमें अंतिम और फाइनल फाइट मलेशिया के साथ ही थी और मलेशिया की खिलाड़ी को चित्त कर दिया. इससे पहले 2018 में महिमा ने थाईलैंड में आयोजित ताइक्वांडो प्रतयोगिता में भी पदक जीत भारत का नाम रौशन किया.

विजेता खिलाड़ी ने जाहिर की खुशी

वहीं पानीपत की दूसरी शेरनी भाविका पराशर ने 60 किलो वर्ग में स्वर्ण पदक जीत भारत के साथ-साथ पानीपत को भी गर्व महसूस करवाया है. भाविका पराशर ने बताया कि इस टूर्नामेंट में उनकी 5 फाइट हुई और 5वीं और अंतिम मुकाबला चीन के खिलाड़ी के साथ हुई. जिसमें महिमा ने अपने प्रतिद्वंदी को धूल चटा स्वर्ण पदक हासिल किया.

जीत के बाद पानीपत लौटने पर दोनों बेटियों के परिजनों ने ढोल की थाप और फुल मालाओं के साथ उनका स्वागत किया गया. स्वदेश लौटने पर दोनों खिलाड़ी शानदार स्वागत पर भावुक होते हुए भी नजर आए. दोनों बेटियों की माताओं ने भी खुशी जाहिर की.

Intro:मलेशिया में आयोजित इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में पानीपत की दो बेटियों ने स्वर्ण पदक जीतकर भारत का नाम किया रोशन

चीन व् मलेशिया खिलाड़ी को फाइनल में हरा कर जीता स्वर्ण पदक



एंकर - देश के प्रधानमंत्री ने जहा चीन व् पाकिस्तान को अपनी कूटनीति से धाराशाही किया हुआ हैं वही देश की बेटिया भी खेल के दम से चीन को धाराशाही कर रही हैं
जी है पानीपत की दो बेटियों ने मलेशिया में जाकर चीन व् मलेशिया को ताइक्वांडो चैंपियनशिप में गोल्ड जीत कर प्रदेश व् जिले का नाम रोशन किया। पानीपत की महिमा चाचरा और भाविका पराशर ने मलेशिया में आयोजित इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत भारत का नाम रोशन किया है। पानीपत की रहने वाली महिमा चाचरा ने अंडर 55किलो वर्ग में 5 फाइट खेली जिसमे अंतिम और फाइनल फाइट मलेशिया के साथ ही थी और मलेशिया की खिलाड़ी को चारो खाने चित कर महिमा ने स्वर्ण पदक जीता। इससे पहले 2018 में महिमा ने थाईलैंड में आयोजित ताइक्वांडो प्रतयोगिता में भी पदक जीत भारत का नाम पूरे वशव में लहराया था।
वीओ - पानीपत की दूसरी शेरनी भाविका पराशर ने अंडर60 किलो वर्ग में स्वर्ण पदक जीत पूरे विश्व मे भारत के साथ साथ पानीपत का नाम भी रोशन किया। भाविका पराशर ने बताया कि इस टूर्नामेंट में उनकी 5 फाइट हुई और 5वी और अंतिम मुकाबला चीन के खिलाड़ी के साथ हुई। जिसमें महिमा ने अपने प्रतिद्वंदी को धूल चटा स्वर्ण पदक हासिल किया।
Body:
वीओ - जीत के बाद पानीपत लौटने पर दोनों बेटियों के परिजनों ने ढोल की थाप और फुल मालाओं के साथ उनका स्वागत किया और भावुक होते हुए भी नज़र आए। दोनो बेटियों की माताओं ने भी अपनी खुसी जाहिर की और अपनी बेटियों की इस जीत के बाद कहा कि जो बेटियां घर पर बैठी है उन्हें भी आगे आना चाहिए और अपने पैरों पर खड़ा होना चाहिए।

Conclusion:बाइट -महिमा चाचरा
बाइट - भाविका पराशर
बाइट - अशोक परिजन
बाइट - मोनिका व् सरोज माँ
Last Updated : Mar 29, 2019, 10:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.