पानीपत: सीआईए-टू पुलिस ने हत्या के एक मामले में 10 साल बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर 5 हजार रुपये का इनाम भी रखा गया था. आरोपित जहांगीर उर्फ जाविद निवासी उतर दिनाजपुर पश्चिम बंगाल को सीआईए-टू पुलिस टीम बंगाल से गिरफ्तार करके लाई है. गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपित जहांगीर को सोमवार को न्यायालय में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.
ये है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार आरोपित जहांगीर वर्ष 2011 में समालखा झट्टीपुर में किराये का कमरा लेकर रहता था. उसी दौरान आरोपित फैक्ट्री में बने क्वाटरों में अपने परिवार के साथ रह रही पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर जिला निवासी नाबालिग लड़की की गला दबाकर हत्या करने के बाद फरार हो गया था.
ये भी पढ़ें- हिसार: सरसौद गांव के खेतों में युवक का खून से लथपथ मिला शव, दोस्त पर हत्या का शक
सीआईए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर विरेंद्र सिंह ने बताया कि जनवरी 2011 में पश्चिम बंगाल निवासी एक महिला ने थाना समालखा में शिकायत देकर बताया था कि वह करीब 7/8 वर्षों से समालखा झट्टीपुर में स्थित एक हैंडलूम फैक्ट्री में बने क्वाटरों में परिवार सहित रह रही है. फैक्ट्री में जहांगीर भी काम करता है. जहांगीर काफी समय से उसकी नाबालिग बेटी से शादी करने का उनके ऊपर दबाव बना रहा था.
हत्या कर शौचालय में डाल दिया था शव
14 जनवरी 2011 को वह और उसका पति फैक्ट्री में काम करने के लिए चले गए तो पीछे से जहांगीर ने उसकी बेटी के साथ मारपीट करने के बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी और शव को पास में बने शौचालय में डालकर वहां से फरार हो गया था.
रह रहा था ठिकाने बदल-बदल कर
इंस्पेक्टर विरेंद्र सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपित जहांगीर के खिलाफ थाना समालखा में हत्या की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपित की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर दबिश दी जा रही थी, लेकिन आरोपित पुलिस पकड़ से बचने के लिए ठिकाने बदल-बदल कर रह रहा था.
पुलिस ने आरोपी को उसके गांव से किया गिरफ्तार
आरोपित की सूचना देने के बारे में गत वर्षों जिला पानीपत पुलिस द्वारा 5 हजार रुपये का इनाम भी रखा गया था. अब सीआईए-टू पुलिस टीम को उसके गांव में होने की जानकारी मिली. पुलिस ने दबिश देते हुए उसको अब उसके घर, गांव बेदबाड़ी जिला उत्तर दिनाजपुर पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है.
एकतरफा प्यार में की थी हत्या
प्रारंभिक पुलिस पूछताछ में आरोपित जहांगीर ने वारदात को अंजाम देने के बारे में स्वीकारते हुए बताया कि वह नाबालिग लड़की से एकतरफा प्यार करता था और उससे शादी करना चाहता था. लड़की व उसके परिजनों के मना करने पर उसने मौका पाकर चुन्नी से लड़की का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी थी और वहां से फरार हो गया था.
पुलिस पकड़ से बचने के लिए वह ठिकाने बदल-बदल कर रह रहा था. सीआईए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर विरेंद्र सिंह ने बताया कि गहनता से पूछताछ करने के लिए गिरफ्तार आरोपित जहांगीर को न्यायालय में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है.
ये भी पढ़ें- ताबड़तोड़ फायरिंग से फिर दहला सोनीपत, जमानत पर छूटे हत्या के आरोपी को गोली मारकर उतारा मौत के घाट