ETV Bharat / state

पानीपत: विदेशी महिला पर रिटायर्ड एसडीओ से साढ़े तीन लाख रुपये की ठगी का आरोप - विदेशी महिला रिटायर्ड एसडीओ ऑनलाइन ठगी

पानीपत के रिटायर्ड एसडीओ देवीदयाल को फेसबुक पर विदेशी महिला से इश्क लड़ाना महंगा पड़ गया. विदेशी महिला ने देवीदयाल को करोड़ों रुपये का लालच देकर लाखों रुपये ठग लिए.

online fraud retired SDO Devidayal Panipat
online fraud retired SDO Devidayal Panipat
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 5:19 PM IST

पानीपत: रिटायर्ड एसडीओ देवीदयाल अग्रवाल के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. देवीदयाल के मुताबिक कुछ दिन पहले उसकी दोस्ती विदेशी महिला के साथ फेसबुक के जरिए हुई थी. देवीदयाल का आरोप है कि विदेशी महिला ने उससे 3 लाख 50 हजार रुपये ठग लिए.

देवीदयाल के मुताबिक महिला ने फेसबुक पर दोस्ती कर उससे व्हाट्सएप नंबर मांगा. जिसके बाद विदेशी महिला ने व्हाट्सएप पर आर्मी की ड्रेस में अपना फोटो शेयर किया. विदेशी महिला ने कहा कि वो इराक आर्मी में काम करती है.

ये भी पढ़ें- बैंक आपसे नहीं मांगता अकाउंट संबंधित कोई जानकारी, ईटीवी भारत ने बैंक मैनेजर से की बातचीत

विदेशी महिला ने पानीपत के रिटायर्ड एसडीओ को पहले तो करोड़ों रुपये का झांसा दिया. आरोपी महिला ने कहा कि वो इराक छोड़कर हिंदुस्तान में आकर रहना चाहती है. उसने कहा कि उसके पास 5.6 मिलियन डॉलर हैं. महिला ने कहा कि वो इसका 40% हिस्सा रिटायर्ड एसडीओ को देगी. महिला ने ये भी दावा किया वो दोनों साथ में रहेंगे.

online fraud retired SDO Devidayal Panipat
आर्मी के कपड़ों में खड़ी विदेशी महिला पर है ऑनलाइन ठगी का आरोप

आरोपी महिला ने देवीदयाल को बताया कि कुछ दिन बाद उसकी डिप्लोमेट रकम मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंच रही है. वहां रकम को कस्टम से निकालने के लिए विदेशी महिला ने रिटायर्ड एसडीओ से 3 लाख 50 हजार रुपये ले लिए. महिला ने ये रकम जय कुमार और विशाल नाम के व्यक्ति के बैंक में अकाउंट में ट्रांसफर करवाई.

ये भी पढ़ें- ठगों ने गूगल पर डाले फर्जी कस्टमर केयर नंबर, साइबर एक्सपर्ट से जानें कैसे होगी पहचान?

जब देवीदयाल के अकाउंट में 800 रुपये बचे तो उनकी समझ में आया कि उनके साथ ठगी हुई है. देवीदयाल ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि रिटायर्ड एसडीओ देवीदयाल अग्रवाल की पत्नी की 4 साल पहले मौत हो चुकी है.

पानीपत: रिटायर्ड एसडीओ देवीदयाल अग्रवाल के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. देवीदयाल के मुताबिक कुछ दिन पहले उसकी दोस्ती विदेशी महिला के साथ फेसबुक के जरिए हुई थी. देवीदयाल का आरोप है कि विदेशी महिला ने उससे 3 लाख 50 हजार रुपये ठग लिए.

देवीदयाल के मुताबिक महिला ने फेसबुक पर दोस्ती कर उससे व्हाट्सएप नंबर मांगा. जिसके बाद विदेशी महिला ने व्हाट्सएप पर आर्मी की ड्रेस में अपना फोटो शेयर किया. विदेशी महिला ने कहा कि वो इराक आर्मी में काम करती है.

ये भी पढ़ें- बैंक आपसे नहीं मांगता अकाउंट संबंधित कोई जानकारी, ईटीवी भारत ने बैंक मैनेजर से की बातचीत

विदेशी महिला ने पानीपत के रिटायर्ड एसडीओ को पहले तो करोड़ों रुपये का झांसा दिया. आरोपी महिला ने कहा कि वो इराक छोड़कर हिंदुस्तान में आकर रहना चाहती है. उसने कहा कि उसके पास 5.6 मिलियन डॉलर हैं. महिला ने कहा कि वो इसका 40% हिस्सा रिटायर्ड एसडीओ को देगी. महिला ने ये भी दावा किया वो दोनों साथ में रहेंगे.

online fraud retired SDO Devidayal Panipat
आर्मी के कपड़ों में खड़ी विदेशी महिला पर है ऑनलाइन ठगी का आरोप

आरोपी महिला ने देवीदयाल को बताया कि कुछ दिन बाद उसकी डिप्लोमेट रकम मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंच रही है. वहां रकम को कस्टम से निकालने के लिए विदेशी महिला ने रिटायर्ड एसडीओ से 3 लाख 50 हजार रुपये ले लिए. महिला ने ये रकम जय कुमार और विशाल नाम के व्यक्ति के बैंक में अकाउंट में ट्रांसफर करवाई.

ये भी पढ़ें- ठगों ने गूगल पर डाले फर्जी कस्टमर केयर नंबर, साइबर एक्सपर्ट से जानें कैसे होगी पहचान?

जब देवीदयाल के अकाउंट में 800 रुपये बचे तो उनकी समझ में आया कि उनके साथ ठगी हुई है. देवीदयाल ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि रिटायर्ड एसडीओ देवीदयाल अग्रवाल की पत्नी की 4 साल पहले मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.