पानीपत: रिटायर्ड एसडीओ देवीदयाल अग्रवाल के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. देवीदयाल के मुताबिक कुछ दिन पहले उसकी दोस्ती विदेशी महिला के साथ फेसबुक के जरिए हुई थी. देवीदयाल का आरोप है कि विदेशी महिला ने उससे 3 लाख 50 हजार रुपये ठग लिए.
देवीदयाल के मुताबिक महिला ने फेसबुक पर दोस्ती कर उससे व्हाट्सएप नंबर मांगा. जिसके बाद विदेशी महिला ने व्हाट्सएप पर आर्मी की ड्रेस में अपना फोटो शेयर किया. विदेशी महिला ने कहा कि वो इराक आर्मी में काम करती है.
विदेशी महिला ने पानीपत के रिटायर्ड एसडीओ को पहले तो करोड़ों रुपये का झांसा दिया. आरोपी महिला ने कहा कि वो इराक छोड़कर हिंदुस्तान में आकर रहना चाहती है. उसने कहा कि उसके पास 5.6 मिलियन डॉलर हैं. महिला ने कहा कि वो इसका 40% हिस्सा रिटायर्ड एसडीओ को देगी. महिला ने ये भी दावा किया वो दोनों साथ में रहेंगे.
आरोपी महिला ने देवीदयाल को बताया कि कुछ दिन बाद उसकी डिप्लोमेट रकम मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंच रही है. वहां रकम को कस्टम से निकालने के लिए विदेशी महिला ने रिटायर्ड एसडीओ से 3 लाख 50 हजार रुपये ले लिए. महिला ने ये रकम जय कुमार और विशाल नाम के व्यक्ति के बैंक में अकाउंट में ट्रांसफर करवाई.
ये भी पढ़ें- ठगों ने गूगल पर डाले फर्जी कस्टमर केयर नंबर, साइबर एक्सपर्ट से जानें कैसे होगी पहचान?
जब देवीदयाल के अकाउंट में 800 रुपये बचे तो उनकी समझ में आया कि उनके साथ ठगी हुई है. देवीदयाल ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि रिटायर्ड एसडीओ देवीदयाल अग्रवाल की पत्नी की 4 साल पहले मौत हो चुकी है.