पानीपतः कोरोना वायरस हरियाणा में धीरे-धीरे पैर पसरता जा रहा है. ताजा मामला पानीपत से सामने आया है. जहां एक युवक कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है. युवक को पानीपत के सिविल अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया है. वहीं युवक के परिजनों को भी घर में ही क्योरेंटाइन किया गया है.
इंग्लैंड से लौटा था युवक
पानीपत की औद्योगिक नगरी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बाहर से आने वाले लोगो की जांच जारी है. सैम्पल लेने के बाद 15 मार्च को इंग्लैंड से लौटे एक युवक को स्वास्थ्य विभाग ने पॉजिटिव घोषित कर दिया है. बताया जा रहा है कि युवक 15 मार्च को इंग्लैंड से भारत वापस आया था. जिसके बाद से लगातार उसे खांसी, जुकाम हो रहा था.
कई लोगों के भेजे गए सैंपल
मामले की सुचना पाकर प्रसाशनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली. वहीं डिप्टी सीएमओ शशि गर्ग ने बताया कि विदेश से आने वाले लोग प्रसाशन का सहयोग नहीं कर रहे थे. जिसके चलते प्रसाशन द्वारा पुलिस फोर्स भी सामान्य अस्पताल में लगाई गई है. डिप्टी सीएमओ ने बताया कि अभी और भी लोगों के सैम्पल लिए गए हैं जिनकी रिपोर्ट आनी बाकी है.
हरियाणा में 3 हुए कोरोना के मरीज
हरियाणा में कोरोना को लेकर जहां एतियातन सरकार की तरफ से कई कदम उठाए जा रहे है. वहीं 2 दिन पहले तक हरियाणा में कोरोना पॉजिटिव की संख्या जहां शून्य थी वहीं अब बढ़कर 3 हो गई है. अभी तक सामने आए कोरोना के सभी मरीज गुरुग्राम से ही है. 2 दिन पहले जहां 29 वर्षीय युवती को कोरोना की पुष्टि हुई थी, वहीं अब इंग्लैंड से लौटे एक व्यक्ति और उसकी पत्नी भी पॉजिटिव पाए गए हैं.