पानीपत: जिले में स्थित एक घागे की फैक्ट्री में आग लगने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में लगी इस भयंकर आग में सारी मशीनें जलकर राख हो गई और करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. फैक्ट्री में आग कैसे लगी अभी इसका पता नहीं लग पाया है फिलहाल इसकी जांच की जा रही है.
पानीपत के काबड़ी गांव में स्थित है श्री बांके बिहारी सपिंनग मिल में ये हादसा हुआ है. आग इतनी भयंकर थी की देखते ही देखते सब कुछ जलकर राख हो गया. लेकिन गनीमत रही की इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की करीब 10 से 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
बताया जा रहा है कि आग ने इतना विकराल रूप घारण कर लिया था की दमकल विभाग के साथ-साथ से सीआईएसएफ की टीम को आग बुझाने के लिए बुलाना पड़ा. फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर ने बताया कि जब वो लोग काम में व्यस्त थे तो तभी अचानक से फैक्ट्री में आग लग गई, आग कब और कैसे लगी इसका अभी पता नहीं लग पाया है. मजदूरों का कहना है कि शुरुआत उन्होंने आग को बुझाने की कोशिश भी की लेकिन धीरे-धीरे आग ने भयंकर रूप ले लिया और फैक्ट्री में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया.
दमकल विभाग और पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि आग लगने का कारण शॉट सर्केट भी हो सकता है लेकिन जांच करने के बाद ही पता लग पाएगी की आग किस वजह से लगी. बताया जा रहा है कि आग लगने के कारण फैक्ट्री मालिक को करोड़ों रुपयों का नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़िए: कोरोना से बेखौफ लोग! फेस्टिव सीजन आते ही बाजारों में लगातार बढ़ रही भीड़