पानीपत: हरियाणा के पानीपत जिले से एक पिता खौफनाक चेहरा सामने आया है. यहां एक पिता ने अपनी नाबालिग बच्ची को ना सिर्फ भीख मांगने पर मजबूर किया बल्कि ऐसा नहीं करने पर उसके दोनों हाथों को कई बार सिगरेट से भी दाग दिया.
दरअसल, चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की टीम ने मंगलवार को एक 12 साल की बच्ची को हुडा सेक्टर 12 में भीख मांगते देखा, जिसके बाद बच्ची को टीम अपने साथ ले गई. पहले तो बच्ची ने चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को कुछ भी नहीं बताया, लेकिन जब उसकी काउंसलिंग की गई तो उसने चौकाने वाले खुलासे किए.
पीड़ित बच्ची ने काउंसलिंग के दौरान सीडब्ल्यूसी को बताया कि उसके पिता ने उसे भीख मांगने पर मजबूर किया है. इतना ही नहीं उसके पिता ने उसके चार भाइयों को भी भीख मांगने पर लगा रखा है. बच्ची ने बताया कि उसने कई बार पिता का विरोध किया, जिसपर उसके पिता ने उसकी दोनों बाजू पर कई बार जलती सिगरेट लगाई.
ये भी पढ़िए: नशा मुक्ति के नाम पर 37 लोगों के साथ होती थी बर्बरता, पीड़ितों की दास्तां सुन रौंगटे खड़े हो जाएंगे
वहीं सीडब्ल्यूसी के सदस्यों का कहना है कि बच्ची ने उन्हें बताया है की उसके पिता श्यामलाल बिहार के मूल निवासी हैं और वो पिछले कई सालों से पानीपत में ही रह रहे हैं. मामले की सूचना पुलिस को दी गई है और पुलिस ने बच्चों से भीख मंगवाने वाले पिता की तलाश शुरू कर दी है. फिलहाल सीडब्ल्यूसी ने बच्ची को अपने संरक्षण में बाल सुधार केंद्र में भेजा है.