पानीपत: जिले के गांव उरलाना में एक व्यक्ति ने प्याज और सब्जियों की महंगाई को देखते हुए घर की तीसरी मंजिल पर ही सब्जियों की खेती करनी शुरू कर दी. किसान छत पर ही जैविक तरीके से प्याज, टमाटर, मिर्च और बैंगन की सब्जी उगा रहा है.
जमीन नहीं मिली तो छत पर ही करने लगा खेती
पानीपत के गांव उरलाना में गुलशन नाम के इस व्यक्ति के पास खेती करने के लिए जमीन नहीं है इसके चलते वह प्रतिदिन सब्जी खरीदने के लिए मजबूर था. प्याज और सब्जियों के बढ़ते दाम को देखते हुए उसने अपने घर की छत को ही खेत के रुप में तब्दील कर दिया. उसने अपने मकान के छत पर तीन ट्रॉली मिट्टी और खाद डालकर जैविक ट्रिक से प्याज, टमाटर, मिर्च और अन्य सब्जियां उगा दी.
इसे भी पढ़ें: क्यों रेवाड़ी में ही होती सबसे ज्यादा सरसों की पैदावार, जानें क्या है राज?
गांव के लोग बुलाने लगे किसान
जमीन नहीं होने के कारण जो सख्स खेती नहीं कर सकता था. उसने अपने लगन और मेहनत से खेती करके लोगों को दातों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया. इस दौरान किसान गुलशन ने गांव की शमसान भूमि की खाली जमीन की जुताई कर आम, निम्बू और अमरूद के पेड़ भी लगाए हैं. जिसके कारण उन्हें पूरा गांव किसान गुलशन के नाम से पुकारता है.