ETV Bharat / state

पानीपत: नकली शराब बनाने वाला छठा आरोपी गिरफ्तार - panipat police arrest Fake wine accused

पानीपत पुलिस ने अवैध शराब बनाने के आरोप में छठे आरोपी को गिरफ्तार किया है. इससे पहले भी 5 आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

panipat illegal liquor accused arrest
panipat illegal liquor accused arrest
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 5:41 PM IST

पानीपत: सीआईए -2 पुलिस ने एक आरोपी को अवैध शराब बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान प्रदीप पुत्र महीपाल मेन बस स्टैंड दिल्ली के रुप में हुई है. आरोपी को माननीय अदालत मे पेश करके जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें: भिवानी में CID ने छापा मारकर बरामद की अवैध शराब

बता दें कि 3 फरवरी 2021 को सीआईए 2 पानीपत की टीम ने मेन गोहाना रोहतक रोड रकबा गांव शाहपुर से एक बंद पडे मुर्गी फार्म में अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री से आबकारी विभाग की टीम को बुलाकर मुर्गी फार्म के अन्दर एक कमरे मे शराब की चलती हुई फैक्ट्री मिली थी. जिसमें दो युवक भुपेन्द्र सिह पुत्र रण सिंह यूपी और साहिल पुत्र अरसद वासी गांव तितरो थाना तितरो जिला सहारनपुर यूपी को मौके से गिरफ्तार करके जेल में भेजा था.

ये भी पढ़ें: सोनीपत: 21 सालों में पकड़ी गई अवैध शराब की 4500 पेटियों को किया गया नष्ट

अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री से अवैध शराब 48 पेटी, 200 लीटर तैयार शराब, बोत्तल सील करने की मशीन, एल्कोमीटर, पैमाना, खाली प्लास्टिक बोतले, खाली ढक्कन, 2 खाली टंकी 750 लीटर, 3 खाली ड्रम, 1 जनरेटर,1 टुल्लू पंप ,1 आरओ, होलोग्राम, लेबल, 1 केन कैमिकल बरामद की थी. जिस पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत थाना इसराना में मामला दर्ज किया गया था, पांच आरोपियों को पहले हीं गिरफ्तार कर जेल मे भेजा जा चुका है.

पानीपत: सीआईए -2 पुलिस ने एक आरोपी को अवैध शराब बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान प्रदीप पुत्र महीपाल मेन बस स्टैंड दिल्ली के रुप में हुई है. आरोपी को माननीय अदालत मे पेश करके जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें: भिवानी में CID ने छापा मारकर बरामद की अवैध शराब

बता दें कि 3 फरवरी 2021 को सीआईए 2 पानीपत की टीम ने मेन गोहाना रोहतक रोड रकबा गांव शाहपुर से एक बंद पडे मुर्गी फार्म में अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री से आबकारी विभाग की टीम को बुलाकर मुर्गी फार्म के अन्दर एक कमरे मे शराब की चलती हुई फैक्ट्री मिली थी. जिसमें दो युवक भुपेन्द्र सिह पुत्र रण सिंह यूपी और साहिल पुत्र अरसद वासी गांव तितरो थाना तितरो जिला सहारनपुर यूपी को मौके से गिरफ्तार करके जेल में भेजा था.

ये भी पढ़ें: सोनीपत: 21 सालों में पकड़ी गई अवैध शराब की 4500 पेटियों को किया गया नष्ट

अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री से अवैध शराब 48 पेटी, 200 लीटर तैयार शराब, बोत्तल सील करने की मशीन, एल्कोमीटर, पैमाना, खाली प्लास्टिक बोतले, खाली ढक्कन, 2 खाली टंकी 750 लीटर, 3 खाली ड्रम, 1 जनरेटर,1 टुल्लू पंप ,1 आरओ, होलोग्राम, लेबल, 1 केन कैमिकल बरामद की थी. जिस पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत थाना इसराना में मामला दर्ज किया गया था, पांच आरोपियों को पहले हीं गिरफ्तार कर जेल मे भेजा जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.