पानीपत: देश और प्रदेश में कोरोना को लेकर एहतियात बरती जा रही है. लोगों को वायरस से सुरक्षित रखने के लिए भीड़भाड़ वाले जगह पर जाने पर रोक लगाई जा रही है. सरकार के आदेश पर प्रदेश में निजी और सरकार स्कूल, कॉलेज बंद कर दिए हैं. वहीं अब सरकार के निर्देश पर पानीपत के न्यायालय में भी लोगों की आवाजही बंद कर दी गई है. वकील ही अब न्यायालय के अंदर जा सकते हैं.
कोरोना वायरस के चलते पानीपत के न्यायालय में लोगों की एंट्री पूरी तरह से बंद कर दी गई है. उच्च न्यायालय के निर्देश पर प्रशासन ने यह फैसला किया है. पानीपत कोर्ट के बाहर इसको लेकर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. जिन वकीलों और लोगों को कोर्ट में तारिख दि गई है. वह कोर्ट के बाहर ही अपना काम निपटा रहे हैं.
इस संबंध में अधिवक्ता इरफान ने बताया कि हाइकोर्ट के आदेश के बाद पुलिस कोर्ट के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. पानीपत कोर्ट के बाहर 10 लोगों को एक साथ खड़ा नहीं होने दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों की तारीख चल रही है. वो अपने वकील से संपर्क करें. उन्होंने बताया कि इस समय स्टे और बेल जैसे कामों के लिए ही इजाजत दी जा रही है.
अधिवक्ता इरफान ने कहा कि प्रशासन सुरक्षा के मद्देनजर सेनेटाइजर और मास्क वकिलों और न्यायालय के कर्मचारियों को मुहैया करा रहा है. ताकि किसी को भी कोरोना वायरस की चपेट में आने से बचाया जा सके.
ये भी पढ़ें- रादौर में एक व्यक्ति को कोरोना वायरस होने की खबर निकली अफवाह