पानीपत: हरियाणा में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि लॉकडाउन में बंद पड़ी दुकानों को अपना निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला पानीपत के गांव शहर मालपुर का है जहां चोरों ने शराब की बिक्री बंद होने के कारण बंद पड़े एक शराब के ठेके को अपना निशाना बनाया.
शराब के ठेकेदार सोनू ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से शराब की बिक्री बंद है इसलिए वो भी अपनी दुकान पर कई दिनों से नहीं गया है. लेकिन जब वो शनिवार को अपनी शराब की दुकान पर गया तो उसने देखा की छत की सीलिंग टूटी हुई है और पीछे वाली दीवार भी टूटी हुई है.
ये भी पढ़ें: एक ही रात में तीन शराब के ठेकों में सेंध, करीब डेढ़ लाख रुपये और हजारों की शराब चोरी
ठेकेदार सोनू ने जब दुकान में रखा शराब का स्टॉक चेक किया तो लगभग 150 पेटी अंग्रेजी और देसी शराब की गायब थी, वहीं गल्ले में रखे 800 रूपये भी नहीं मिले. इसके बाद ठेकेदार ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें देखा तब उसने शनिवार की रात की सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें देखा कि कुछ युवक ठेके की तरफ आए हैं और फिर शराब की पेटियां ले जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: सिरसा: शराब के ठेके से नकदी और 4 पेटी शराब चोरी, CCTV में कैद पूरी वारदात
ठेकेदार सोनू ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी है और पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से वो चोरों की तलाश कर रही है. आपको बता दें कि इससे पहले भी हरियाणा के कई जिलों से लॉकडाउन के दौरान शराब की चोरी के मामले सामने आते रहे हैं.