पानीपत: 12 दिसंबर को दिवाली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा. पंडित एवं ज्योतिषियों के अनुसार इस बार की दिवाली कुछ खास होने वाली है. इस बार दीपावली आठ शुभ योग में मनाई जाएगी. माना जा रहा है कि इस प्रकार का शुभ योग करीब 700 साल पहले बना था. इस शुभ महायोग में मनाई जाने वाली दीपावली सुख समृद्धि देने वाली रहेगी.
दिवाली पर महायोग: ईटीवी भारत से बातचीत में पंडित लाल मनी पांडे ने बताया कि इस बार दीपावली पर ग्रहों की स्थिति इस प्रकार की बनी है जो सुख समृद्धि शुभ संकेत और तरक्की का संकेत दे रही है. दीपावली पर पांच राजयोग हर्ष, गजकेसरी काहल, दुर्धरा और गजकेसरी के साथ आयुष्मान, सौभाग्य और महालक्ष्मी का भी योग बनेगा.
दीपावली पूजन का उत्तम समय: इस महायोग में दीपावली पूजन का उत्तम समय सायंकाल प्रदोष काल के समय 5:39 से स्त्री लगन वर्ष है और 7 बजकर 8 मिनट तक का समय सबसे उत्तम समय है. वैसे दीपावली स्वयं सिद्ध मुहूर्त है. इसमें सुबह से शाम तक शुभ मुहूर्त है. इस महायोग में दीपावली का आना बड़ा ही शुभ माना जा रहा है. पांच राजयोग में शुक्र, बुध, चंद्रमा और गुरु की स्थिति बनेगी. ज्योतिष में गजकेसरी योग को सम्मान और लाभ देने वाला माना जाता है. हर्ष योग धन लाभ संपत्ति और प्रतिष्ठा को बढ़ाने वाला. दुर्धरा योग शुभ बात और शांति का प्रतीक माना जाता है. काहल योग स्थिरता और सफलता देता है. वहीं, अभचरी योग से आर्थिक स्थिति बढ़ती है.
पूजा करते समय रखे इन बातो का विशेष ध्यान: ज्योतिष के अनुसार, आजकल लोग समय पर तो पूजन करते हैं, लेकिन पूजा करते समय कुछ विशेष बातों को ध्यान में रखना बहुत जरूरी है. जब माता लक्ष्मी की पूजा कर रहे हों तो आपके हृदय में पवित्रता, श्रद्धा, विश्वास, प्रेम, विनम्रता और प्रणाम का पवित्र भाव होना चाहिए. पूजा के वक्त तीन चीजें मन में नहीं होनी चाहिए. लक्ष्मी गणेश पूजा में जल्दबाजी न करें. पूजा के दौरान क्रोध न करें. उदार मन से पूजा करनी चाहिए. माता लक्ष्मी की पूजा के लिए जो सामग्री है वह सामर्थ्य के अनुसार उत्तम से उत्तम होनी चाहिए.
इन राशियों के लिए भी बेहद शुभ है दीपावली का महायोग: ज्योतिष के मुताबिक, दीपावली पर इस महायोग में शनि 30 साल बाद कुंभ राशि में है. वही शुक्र कन्या राशि और सूर्य मंगल तुला राशि में है. ऐसे में इस योग के दौरान इस साल दिवाली कई राशियों के लिए धन-धान्य का प्रतीक है. मिथुन राशि वालों के लिए यह दीपावली बहुत अच्छा संकेत लेकर आया है. इस बार कन्या राशि वाले भी इस महायोग में अपनी नौकरी और कारोबार में अच्छी खासी बढ़त बना सकते हैं और उन्हें मानसिक शांति भी मिलेगी. वृश्चिक राशि वालों के लिए भी यह दीपावली का महायोग बहुत ही अच्छा संकेत देने वाला है. इन राशि वालों के लिए विदेश यात्रा के अवसर मिलेंगे.
ये भी पढ़ें: दिवाली 2023: घर से दरिद्रता होगी दूर दीपावली के दिन सबसे पहले जलाएं ये दीप, सुख और समृद्धि के लिए जलाएं इतने दीये