पानीपत: दिल्ली पुलिस में तैनात पुलिसकर्मी पर आरोप है कि उसने अपनी पत्नी को जबरन जहर पिला दिया. घटना पानीपत के समालखा खंड के गांव छदिया की है. आरोपी पुलिसकर्मी के अपनी साथी महिला पुलिसकर्मी के साथ अवैध संबंध को इसका कारण बताया जा रहा है. जिसके चलते उसने पत्नी को जहर (Police Constable Poisoned Wife in Panipat) देकर मारने की कोशिश की. पत्नी को इन अवैध संबंधों की जानकारी थी, वह इसका अक्सर विरोध करती थी. इस पर पुलिसकर्मी और महिला सहकर्मी ने मिलकर उसे रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या की योजना बनाई थी.
जानकारी के अनुसार महिला के भाई संजय ने समालखा पुलिस को इस संबंध में रिपोर्ट दी है. जिसमें बताया गया है कि वो गांव कुलताना रोहतक का रहने वाला है. उनकी बहन ममता की शादी छदिया गांव निवासी अश्वनी के साथ मार्च 2011 में हुई थी. उसके जीजा अश्वनी दिल्ली पुलिस में कार्यरत है. दोनो का एक बेटा व एक बेटी है. संजय ने पुलिस को बताया कि 13 दिसंबर की रात को जब अश्वनी ड्यूटी से वापस लौटा तो उसने ममता को जहरीली गोलियां खिला दी. इसकी सूचना ममता ने अपने परिजनों को दी. जिस पर परिजन घर पहुंचे और उसे अस्पताल में भर्ती कराया.
पढ़ें: अंबाला में निर्माणाधीन बिल्डिंग में मिला कंकाल, पुलिस जांच में जुटी
परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी अश्वनी और उसकी कथित महिला मित्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. महिला का इलाज समालखा के निजी अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पीड़ित महिला के भाई संजय का आरोप है कि उसके जीजा के दिल्ली पुलिस में ही कार्यरत महिला पुलिसकर्मी के साथ अवैध संबंध हैं. जिसके बारे में उसकी बहन ममता को पता चल गया था. इसका उन्होंने कई बार विरोध भी किया और इस पर पंचायत भी हुई. इसके बावजूद जीजा अश्वनी ने अपनी प्रेमिका का साथ नहीं छोड़ा. अश्वनी अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिए अपनी पत्नी और बच्चों को मारना चाहता है.
पढ़ें: रोहतक पीजीआई में मारपीट के आरोप में नवीन जयहिंद गिरफ्तार, सिक्योरिटी इंजार्ज ईश्वर सिंह भी अरेस्ट