गुरुग्राम: गुरुग्राम पुलिस ने पूरे देश में ऑनलाइन ठगी करने वाले 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन ठगों के खिलाफ कुल 6103 शिकायतें दर्ज है. वहीं, इन ठगों ने अब तक पूरे देश में कुल 71 करोड़ 15 लाख रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है.पुलिस की मानें तो ठग इन्वेस्टमेंट के नाम पर और लोगों को फेडेक्स यानी कि फर्जी अधिकारी बनकर धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम देते थे.
6103 शिकायतें दर्ज: गुरुग्राम पुलिस की मानें तो लगातार कई थानों में ठगी की शिकायत दर्ज की गई थी. पुलिस ने टीम का गठन करके जांच शुरू की. इस बीच पुलिस ने बुधवार को 16 ठगों को गिरफ्तार किया.इन ठगों के खिलाफ देश भर में 6 हजार 103 शिकायतें दी गई थी. जबकि पूरे देश में 253 मामले दर्ज हैं. हरियाणा में 13 और गुरुग्राम के साइबर थानों में कुल तीन मामले दर्ज हैं.
16 ठग हुए गिरफ्तार: साइबर पुलिस ने जानकारी दी कि इन ठगों में सबसे पहले दीपांशु और चांद शाह को साइबर थाना पूर्व ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद धीरज जोशी, प्रणव, आशीष, साहित, कमलेश शर्मा, वासुदेव, छोगाराम और गुलाब सिंह को अक्टूबर-नवंबर में गिरफ्तार किया गया था. जबकि रोहतास सैनी, कार्तिक सैनी, विनोद कुमार,सोनू कुमार और दुर्गेश को पुलिस थाना साइबर पूर्व ने दिसंबर और नवंबर में गिरफ्तार किया. सभी एक ही गिरोह के हैं. पूछताछ में सभी आरोपियों ने खुलासा किया कि कैसे वो अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करते हैं.
7 फोन और बैंक रिकॉर्ड्स बरामद: पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 7 मोबाइल फोन, कुछ बैंक खाता और रिकॉर्ड्स बरामद किए. सभी के मोबाइल फोन की जांच I4C से कराने के बाद I4C की जांच रिपोर्ट के आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने आरोपियों द्वारा किए गए ठगी का खुलासा किया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: साइबर अपराध के खिलाफ फरीदाबाद पुलिस का एक्शन, 24 हत्थे चढ़े, साइबर अपराध से ऐसे बचें