ETV Bharat / state

पानीपत में मजाक-मजाक में हो गई युवक की हत्या, साथी ने पैजामे में डाला था प्रेशर पाइप, पेट में हवा भरने से हुई मौत - panipat Murder

Death in Joke : पानीपत में मजाक ने एक शख्स की जान ले ली. आप भी सोचकर हैरान होंगे कि कैसे एक मजाक जानलेवा हो सकता है, पर पानीपत में मजाक के चलते ही एक शख्स को अपनी जिंदगी गंवानी पड़ गई.

Death in Joke Panipat Stomach Burst due to Filling Air in Pajamas with Pressure Haryana News
मजाक मजाक में युवक की हत्या
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 30, 2023, 10:19 PM IST

पानीपत : कहते हैं कि कई बार मजाक भारी पड़ जाता है. और तो और कई बार मजाक के चलते किसी को जिंदगी से भी हाथ धोना पड़ता है. ऐसा ही कुछ देखने को मिला हरियाणा के पानीपत में, जहां मजाक-मजाक में युवक की हत्या हो गई.

मजाक-मजाक में हत्या ? : बताया जा रहा है कि पानीपत के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित फैक्ट्री में मजाक- मजाक में युवक की हत्या हो गई. बिहार का रहने वाला 24 वर्षीय युवक मनीष पानीपत की फैक्ट्री में काम करता था. उसके साथ काम करने वाले दूसरे युवक ने मजाक-मजाक में मनीष के पैजामे में प्रेशर पाइप डाल दिया जिसके चलते उसके पेट में हवा भर गई और उसकी वहीं पर ही मौत हो गई.

परिजनों ने क्या कहा ? : ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए मनीष के परिजनों ने बताया कि उनका 24 वर्षीय बेटा छपरा से यहां काम की तलाश में आया था और पानीपत की फैक्ट्री में काम किया करता था. उसकी सुबह की शिफ्ट थी इसलिए वो मॉर्निंग ड्यूटी के लिए फैक्ट्री पहुंचा हुआ था. जव वो वहां पहुंचा तो उसे नाइट शिफ्ट वाला साथी कर्मचारी मिला जो अपने कपड़ों को प्रेशर पाइप से साफ कर रहा था. तभी दोनों के बीच बातचीत होती है और दोनों एकदूसरे से मजाक करने लगते हैं. तभी दूसरी कर्मचारी ने मजाक-मजाक में प्रेशर पाइप मनीष के पैजामे में डाल दिया. पाइप डालने से मनीष के पेट में हवा भरती चली गई, वो उसे जब तक निकालता, तब तक उसका पेट फट गया. इसके बाद लहूलुहान हालत में मनीष को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

हत्या का केस दर्ज : मनीष के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. 29 सेक्टर थाना प्रभारी राकेश गौतम ने ईटीवी भारत को बताया कि परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी युवक को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें : पानीपत में झाड़ियों से मिला चाय की दुकान चलाने वाले प्रवासी युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

पानीपत : कहते हैं कि कई बार मजाक भारी पड़ जाता है. और तो और कई बार मजाक के चलते किसी को जिंदगी से भी हाथ धोना पड़ता है. ऐसा ही कुछ देखने को मिला हरियाणा के पानीपत में, जहां मजाक-मजाक में युवक की हत्या हो गई.

मजाक-मजाक में हत्या ? : बताया जा रहा है कि पानीपत के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित फैक्ट्री में मजाक- मजाक में युवक की हत्या हो गई. बिहार का रहने वाला 24 वर्षीय युवक मनीष पानीपत की फैक्ट्री में काम करता था. उसके साथ काम करने वाले दूसरे युवक ने मजाक-मजाक में मनीष के पैजामे में प्रेशर पाइप डाल दिया जिसके चलते उसके पेट में हवा भर गई और उसकी वहीं पर ही मौत हो गई.

परिजनों ने क्या कहा ? : ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए मनीष के परिजनों ने बताया कि उनका 24 वर्षीय बेटा छपरा से यहां काम की तलाश में आया था और पानीपत की फैक्ट्री में काम किया करता था. उसकी सुबह की शिफ्ट थी इसलिए वो मॉर्निंग ड्यूटी के लिए फैक्ट्री पहुंचा हुआ था. जव वो वहां पहुंचा तो उसे नाइट शिफ्ट वाला साथी कर्मचारी मिला जो अपने कपड़ों को प्रेशर पाइप से साफ कर रहा था. तभी दोनों के बीच बातचीत होती है और दोनों एकदूसरे से मजाक करने लगते हैं. तभी दूसरी कर्मचारी ने मजाक-मजाक में प्रेशर पाइप मनीष के पैजामे में डाल दिया. पाइप डालने से मनीष के पेट में हवा भरती चली गई, वो उसे जब तक निकालता, तब तक उसका पेट फट गया. इसके बाद लहूलुहान हालत में मनीष को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

हत्या का केस दर्ज : मनीष के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. 29 सेक्टर थाना प्रभारी राकेश गौतम ने ईटीवी भारत को बताया कि परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी युवक को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें : पानीपत में झाड़ियों से मिला चाय की दुकान चलाने वाले प्रवासी युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.