पानीपत: नहर में डूबे युवक का शव 6 दिन बाद दिल्ली पैरलल नहर में खुब्रू झाल के पास मिला. मृतक युवक का नाम चांद मोहम्मद है, जो 16 फरवरी को पैर फिसलने की वजह से नहर में गिर गया था.
6 दिन से लापता था युवक
पुलिस और गोताखोर लगातार चांर मोहम्मद की तलाश कर रहे थे. जिसके बाद अब जाकर उसका शव दिल्ली पैरलल नहर से बरामद किया गया है. चांद मोहम्मद पानीपत की राजीव कॉलोनी कोटानी रोड का निवासी है, जो अपने भाई के साथ नहर के पास खड़ा था और अचानक पैर फिसलने के कारण वो नहर में जा गिरा.
ये भी पढ़िए: भीषण हादसा: टायर फटने से अनियंत्रित होकर जीप में जा घुसा ट्रक, महिला-बच्चों समेत 4 की मौत
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल भेजा है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.