सोनीपतः हरियाणा के सोनीपत में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को आपसी रंजिश में प्रगति नगर इलाके में गोलियों से छलनी कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. मौके पर ही पीड़ित व्यक्ति की मौत हो गई. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर सोनीपत पुलिस और क्राइम यूनिट की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल भेज दिया है. मामले में पीड़ित के परिजन के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
तैश में आकर 4-5 गोलियां दागीः परिजनों ने कुलदीप नामक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतक की पहचान ककरोई रोड के विकास नगर निवासी वंश के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि प्रगति नगर में बाइक पार्किंग को लेकर वंश और हमलावर के बीच मामूली कहासुनी हुई. इसके बाद आरोपी ने तैश में आकर हथियार निकालकर वंश पर लगातार 4 से 5 गोलियां दाग दी. इसके बाद मौके से फरार हो गये.
पुलिस सभी बिंदुओं की कर रही है जांचः सोनीपत पुलिस ने बताया कि मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. हत्या के पीछे क्या कारण है, आरोपी की गिरफ्तारी के बाद स्पष्ट हो जाएगा. आरोपी के पास हथियार कहां से आया. हथियार लाइसेंसी था या अवैध. पुलिस सभी बिंदुओं की जांच कर रही है.