ETV Bharat / state

सोनीपत में बाइक पार्किंग के विवाद में अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या, आरोपी मौके से फरार, जांच में जुटी पुलिस - MURDER IN SONIPAT

सोनीपत में बाइक पार्किंग को बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.

Murder In Sonipat
हत्या के रोते-बिलखते परिजन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 9, 2025, 10:20 PM IST

सोनीपतः हरियाणा के सोनीपत में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को आपसी रंजिश में प्रगति नगर इलाके में गोलियों से छलनी कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. मौके पर ही पीड़ित व्यक्ति की मौत हो गई. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर सोनीपत पुलिस और क्राइम यूनिट की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल भेज दिया है. मामले में पीड़ित के परिजन के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

तैश में आकर 4-5 गोलियां दागीः परिजनों ने कुलदीप नामक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतक की पहचान ककरोई रोड के विकास नगर निवासी वंश के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि प्रगति नगर में बाइक पार्किंग को लेकर वंश और हमलावर के बीच मामूली कहासुनी हुई. इसके बाद आरोपी ने तैश में आकर हथियार निकालकर वंश पर लगातार 4 से 5 गोलियां दाग दी. इसके बाद मौके से फरार हो गये.

पुलिस सभी बिंदुओं की कर रही है जांचः सोनीपत पुलिस ने बताया कि मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. हत्या के पीछे क्या कारण है, आरोपी की गिरफ्तारी के बाद स्पष्ट हो जाएगा. आरोपी के पास हथियार कहां से आया. हथियार लाइसेंसी था या अवैध. पुलिस सभी बिंदुओं की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः

हरियाणा CM की सीधी चेतावनी, डंकी रूट से युवाओं को विदेश भेजने वाले सुधर जाएं, एक्ट ला रही सरकार - HARYANA CM DIRECT WARNING TO AGENTS

सोनीपतः हरियाणा के सोनीपत में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को आपसी रंजिश में प्रगति नगर इलाके में गोलियों से छलनी कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. मौके पर ही पीड़ित व्यक्ति की मौत हो गई. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर सोनीपत पुलिस और क्राइम यूनिट की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल भेज दिया है. मामले में पीड़ित के परिजन के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

तैश में आकर 4-5 गोलियां दागीः परिजनों ने कुलदीप नामक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतक की पहचान ककरोई रोड के विकास नगर निवासी वंश के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि प्रगति नगर में बाइक पार्किंग को लेकर वंश और हमलावर के बीच मामूली कहासुनी हुई. इसके बाद आरोपी ने तैश में आकर हथियार निकालकर वंश पर लगातार 4 से 5 गोलियां दाग दी. इसके बाद मौके से फरार हो गये.

पुलिस सभी बिंदुओं की कर रही है जांचः सोनीपत पुलिस ने बताया कि मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. हत्या के पीछे क्या कारण है, आरोपी की गिरफ्तारी के बाद स्पष्ट हो जाएगा. आरोपी के पास हथियार कहां से आया. हथियार लाइसेंसी था या अवैध. पुलिस सभी बिंदुओं की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः

हरियाणा CM की सीधी चेतावनी, डंकी रूट से युवाओं को विदेश भेजने वाले सुधर जाएं, एक्ट ला रही सरकार - HARYANA CM DIRECT WARNING TO AGENTS

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.