पानीपत: आए दिन ई-मेल हैक के जरिए लाखों रुपए की ठगी करने के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन साइबर क्राइम मामलों में अपराधी पकड़ में नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही मामला पानीपत से आया है. पानीपत की एक सोलर कंपनी का ईमेल हैक कर कंपनी के एकाउंट से हैकर ने 18 हजार अमेरिकी डॉलर भारतीय मुद्रा के अनुसार करीब 12 लाख रुपए साफ कर दिए.
कंपनी ने चीन की एक कंपनी से सोलर पैनल बनाने के लिए मशीन का एग्रीमेंट किया. मशीन तैयार होने के बाद कंपनी को 18 हजार डॉलर का पेमेंट करना था. हैकर ने बीच में चालबाजी कर मेल से भेजे गए एकाउंट नंबर को बदल दिया और इस प्रकार से सारे पैसे बीच से ही निकाल लिए.
अब कंपनी मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ 420 और 406 के तहत धोखाधड़ी और ठगी करने का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस साइबर पुलिस की मदद से जांच में जुट गई है.