ETV Bharat / state

साइबर क्राइम: ई-मेल के जरिए बैंक से उड़ाए करीब 12 लाख रुपए - एकाउंट से हैकर

पानीपत से ई-मेल के जरिए लाखों रूपये की ठगी करने का मामला सामने आया है.लेकिन आरोपी अभी तक पकड़ा नहीं गया है. हैकर ने पानीपत की एक कंपनी का ईमेल हैक कर करीब 12 लाख रुपए का चूना लगाया है.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jul 8, 2019, 11:18 PM IST

पानीपत: आए दिन ई-मेल हैक के जरिए लाखों रुपए की ठगी करने के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन साइबर क्राइम मामलों में अपराधी पकड़ में नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही मामला पानीपत से आया है. पानीपत की एक सोलर कंपनी का ईमेल हैक कर कंपनी के एकाउंट से हैकर ने 18 हजार अमेरिकी डॉलर भारतीय मुद्रा के अनुसार करीब 12 लाख रुपए साफ कर दिए.

क्लिक कर देखें वीडियो.

कंपनी ने चीन की एक कंपनी से सोलर पैनल बनाने के लिए मशीन का एग्रीमेंट किया. मशीन तैयार होने के बाद कंपनी को 18 हजार डॉलर का पेमेंट करना था. हैकर ने बीच में चालबाजी कर मेल से भेजे गए एकाउंट नंबर को बदल दिया और इस प्रकार से सारे पैसे बीच से ही निकाल लिए.

अब कंपनी मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ 420 और 406 के तहत धोखाधड़ी और ठगी करने का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस साइबर पुलिस की मदद से जांच में जुट गई है.

पानीपत: आए दिन ई-मेल हैक के जरिए लाखों रुपए की ठगी करने के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन साइबर क्राइम मामलों में अपराधी पकड़ में नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही मामला पानीपत से आया है. पानीपत की एक सोलर कंपनी का ईमेल हैक कर कंपनी के एकाउंट से हैकर ने 18 हजार अमेरिकी डॉलर भारतीय मुद्रा के अनुसार करीब 12 लाख रुपए साफ कर दिए.

क्लिक कर देखें वीडियो.

कंपनी ने चीन की एक कंपनी से सोलर पैनल बनाने के लिए मशीन का एग्रीमेंट किया. मशीन तैयार होने के बाद कंपनी को 18 हजार डॉलर का पेमेंट करना था. हैकर ने बीच में चालबाजी कर मेल से भेजे गए एकाउंट नंबर को बदल दिया और इस प्रकार से सारे पैसे बीच से ही निकाल लिए.

अब कंपनी मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ 420 और 406 के तहत धोखाधड़ी और ठगी करने का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस साइबर पुलिस की मदद से जांच में जुट गई है.

Intro:
अन्तर्राष्ट्रीय ठगों ने ईमेल हैक कर 18 हजार अमरीकन डॉलर की ठगी

मशीन की खरीद पर ब्रिटेन के एच एस बी सी बैंक में दूसरा एडवांस भुगतान कर रही थी हर सोलर कंपनी

चीन की कंपनी को नौ हजार डॉलर पहले भुगतान कर चुकी थी, पुलिस ने जांच शुरू की

चीनी कंपनी ने 30 हजार डालर में मशीन की बिक्री करना तय किया था



एंकर -अन्तर्राष्ट्रीय ठगों ने पानीपत की टेक्सटाइल कंपनी हर सोलर प्राइवेट लिमिटेड, एमजी कालोनी की ईमेल आईडी हैक कर 18 हजार अमेरिकन डॉलर (करीब 1233540 रूपये) की नगदी ठग ली। हर सोलर कंपनी ने सोलर प्लेट बनाने वाली संबंधी मशीन की खरीद के लिए चीन की कंपनी से सौदा किया था, चीनी कंपनी ने 30 हजार डालर में मशीन की बिक्री करना तय किया था, वहीं चीनी कंपनी ने एंडवास के रूप में हर सोलर कंपनी से कुल राशि का तीस प्रतिशत नौ हजार डालर का भुगतान चीन स्थित बैंक अकाउंट में लिया। कंपनी के महाप्रबंधक कपिल अरोड़ा ने हुडा औद्योगिक सेक्टर 29 पुलिस स्टेशन को दी शिकायत में बताया कि उनकी

Body:वीओ - ईमेल हैक की जरिये लाखो रूपये की ठगी करने के मामले सामने आ रहे हैं लेकिन आज तक इस साइबर क्राइम मामलों को कोई भी अपराधी पकड़ा नहीं गया हैं। ताजा मामला पानीपत की हर सोलर कंपनी 18 हजार अमरीकन डॉलर यानि भारतीय करंसी लगभग 12 लगभग रूपये ईमेल हैक कर पानीपत की कंपनी का लाखो रूपये निकाल कर ले गए
कंपनी के महाप्रबंधक कपिल अरोड़ा ने बताया कि चीन की कंपनी ने से सोलर प्लेट बनाने वाली मशीन स्ट्रिंगर के लिए अग्ग्रेमेन्ट किया था जिसमे आर्डर के समय 30 प्रतिशत एडवांस व् 60 प्रतिशत मशीन बनने के बाद व् 10 प्रतिशत जब मशीन अपनी जगह पहुंच जाये तय हुआ था। कपिल ने बताया की आर्डर के समय 30 प्रतिशत एडवांस चीन के बैंक में कर दिया गया।
मशीन का निर्माण कर हर सोलर कंपनी को सूचित किया कि मशीन तैयार है और मशीन की डिलीवर करने की एवज में बची राशि का 60 प्रतिशत करीब 18 हजार डॉलर का भुगतान यूनाइटेड किंगडम (ब्रिटेन) के एचएसबीसी बैंक अकाउंड में जमा कराने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि चीन की कंपनी ने मशीन का एडवांस पहले चीन में मंगवाया और फिर यूके में देने की डिमांड की तो उन्होंने, चीन की कंपनी से यूके के बैंक में भुगतान संबंधी बातचीत की। चीन की कंपनी की ओर से दो दिन बाद इस संबंध में जानकारी आई और उन्होंने अकाउंट नंबर बदल कर एचएसबीसी बैंक, यूके में 18 हजार अमेरिकन डॉलर की डिमांड की। वहीं हर सोलर कंपनी ने यूके बैंक में 18 हजार डॉलर का भुगतान जारी कर दिया। वहीं बाद में पता चला कि ठगों ने हर सोलर कंपनी की ईमेल आईडी हैक कर उन्हें चीन की कंपनी के यूके अकाउंट का नंबर बदल कर अपना नंबर देकर 18 हजार डॉलर ठग लिए। उन्होंने बताया कि चीन की कंपनी ने जब 60 प्रतिशत यानि 18 हजार डॉलर के भुगतान का रिमाइंडर भेजा तब ठगी होने का पता चला। वहीं चीन की कंपनी ने हर सोलर कंपनी को बताया कि उन्होंने अपना अकाउंट नहीं बदला था और जो अकाउंट नंबर उन्हें पहले दिया गया था उसमें ही भुगतान किया जाना था। उन्होंने बताया कि चीन की कंपनी ने जब उन्हें यूके के बैंक का अकाउंट नंबर दिया था इसके अगले कई दिन तक चीन में अवकाश रहा था,
वीओ -डीएसपी सतीश ने बताया की ठगों ने हर सोलर कंपनी का ईमेल आईडी हैक कर 18 हजार डॉलर की ठगी कर ली। वहीं हर सोलर कंपनी के जीएम कपिल अरोरा की शिकायत पर थाना हुडा औद्योगिक सेक्टर 29 पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 व 406 यानि धोखाधडी व नगदी ठगने के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इसकी जांच साइबर सेल में दे दी हैं ,जल्द ही इस मामले को ट्रेस किया जाएगा। डीएसपी ने इन मामले को रोकने के लिए जागरूक होने की आवश्यकता हैं

वीओ - एक सोलर कंपनी के मालिक राजा विज ने कहा की आज डिजिटल का युग हैं सरकार चाहती हैं देश में डॉलर आये लेकिन यहां पर लाखो रूपये के डॉलर की ठगी हो रही हैं कंपनी मालिक को नुकसान तो हो रहा हैं इससे सरकार को भी नुकसान हो रहा हैं। आज देश में हर ठगी को रोकने की योजना हैं लेकिन आज तक ईमेल हैक कर ठगी करने की कोई भी योजना तैयार नहीं की गई सरकार इस पर भी कोई कानून बनाये ताकि इस अपराध को रोका जा सके।

Conclusion:बाइट - कपिल अरोड़ा महाप्रबंधक हर सोलर कंपनी
बाइट - राजा विज कम्पनी मालिक
बाइट - सतीश वत्स डीएसपी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.