पानीपत: शहर के समालखा कोर्ट में कार्यरत कर्मचारी की मंगलवार को ड्यूटी से लौटते वक्त सड़क हादसे में मौत (samalkha road accident death) हो गई. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले किया. मिली जानकारी के अनुसार समालखा कोर्ट में भाऊपुर गांव का रहने वाला सतीश फोर्थ क्लास का कर्मचारी था.
मंगलवार शाम को वह ड्यूटी खत्म कर अपनी बाइक से घर जा रहा था. रास्ते में मांडी से इसराना के बीच में किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसके बाद राहगीरों ने उसे पास में स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें- तेज रफ्तार ऑडी लोगों को रौंदते हुए झोपड़पट्टी में घुसी...CCTV फुटेज में हवा में उड़ते दिखे बाइक सवार
इसके बाद देर रात पानीपत के सामान्य अस्पताल के शव गृह में उसके शव को रखवा दिया गया. जहां आज इसराना पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले किया गया. पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है.
हरियाणा की खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App