ETV Bharat / state

वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को दीजिए ये ख़ास गिफ्ट्स, देखते ही खिल उठेगा दिल - VALENTINE DAY 2025 GIFT IDEAS

Valentine's Day 2025 Gift Ideas: वैलेंटाइन डे के ख़ास मौके पर अपनी गर्लफेंड या लाइफ पार्टनर को दीजिए ये ख़ास गिफ्ट्स.

Valentine Day 2025 Gift ideas for Girlfriend and Wife Life Partner
वैलेंटाइन डे पर गिफ्ट (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 9, 2025, 10:45 PM IST

Updated : Feb 9, 2025, 10:54 PM IST

Valentine's Day 2025 Gift Ideas: वैलेंटाइन वीक चल रहा है. वैलेंटाइन डे भी आने वाला है. इस खास मौके का इंतज़ार सभी प्रेमी जोड़ों को ख़ास तौर पर रहता है. इस दौरान जहां कुछ लोग अपनी गर्लफ्रेंड/वाइफ को गिफ्ट देते हैं तो वहीं कुछ लोग इस ख़ास मौके पर रोमांटिक डेट्स प्लान करते हैं. गिफ्ट्स के जरिए आप अपनी फीलिंग्स को अपनी पार्टनर के साथ आसानी से शेयर कर सकते हैं और उसके चेहरे पर मुस्कान भी ला सकते हैं.

वैलेंटाइन डे पर गिफ्ट : वैलेंटाइन डे के मौके पर आप अपने पार्टनर को सबसे ज्यादा ख़ास और यूनिक गिफ्ट्स देना चाहते हैं लेकिन साथ ही चाहते हैं कि वो आपके बजट में भी हो, लेकिन कई बार आपको समझ में नहीं आता है कि अपनी गर्लफ्रेंड/लाइफ पार्टनर को क्या गिफ्ट दें, ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं वैलेंटाइन डे पर गिफ्ट के लिए ढेर सार आइडिया जिसे देखने के बाद आप अपनी लेडी लव के लिए एक बहुत खूबसूरत सा गिरफ्ट जरूर सिलेक्ट कर पाएंगे.

लव हैंपर : वैलेंटाइन डे के दिन काफी मायने रखता है दिल. ऐसे में अपने प्यार को जताने के लिए आप अपने पार्टनर को लव हैंपर भी गिफ्ट कर सकते हैं. लव हैंपर में चॉकलेट्स, ड्राई फ्रूट्स, स्नैक्स, परफ्यूम जैसी चीजें होती है. साथ ही इसमें प्यार को दिखाने के लिए एक ख़ास ग्रीटिंग कार्ड देना ना भूलें.

Valentine Day 2025 Gift ideas for Girlfriend Wife Life Partner
लव हैंपर (Getty Images)

ज्वैलरी : अगर आप भी अपनी लेडी लव को खुश करने की कोशिश कर रहे हैं तो किसी भी फीमेल के लिए सबसे ज्यादा गिफ्ट ज्वैलरी का है. आप अपने बजट के मुताबिक उसे खूबसूरत ज्वैलरी गिफ्ट कर सकते हैं. ज्वैलरी कोई सी भी हो सकती है. गले के हार से लेकर ईयर रिंग तक आप अपने इश्क को देकर उसके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं. अगर आपके बजट में हो तो डायमंड या सोने की ज्वैलरी भी दे सकते हैं. आपके लिए आपकी लेडी लव डायमंड से कम नहीं है, ऐसे में अगर बजट हो तो डायमंड तो बनता है.

Valentine Day 2025 Gift ideas for Girlfriend Wife Life Partner
ज्वैलरी (AFP)

परफ्यूम : अगर आपके पार्टनर को परफ्यूम का शौक है, तो वैलेंटाइन डे पर परफ्यूम भी गिफ्ट करने के लिए एक अच्छा ऑप्शन है. परफ्यूम ना सिर्फ आपके पार्टनर को महकाएगा बल्कि आपके रिश्ते में भी मीठी सुगंध घोल देगा.

Valentine Day 2025 Gift ideas for Girlfriend Wife Life Partner
परफ्यूम (FreePik)

ईयरफोन/ईयरबड्स : आजकल नए दौर में ब्लूटूथ वाले ईयरफोन/ईयरबड्स का काफी ज्यादा चलन है. साथ ही आजकल ये काफी ट्रेंडिंग गिफ्ट है. ऐसे में अगर आपकी पार्टनर म्यूज़िक की शौकीन है तो उन्हें ईयरफोन/ईयरबड्स देना ना भूलें.

Valentine Day 2025 Gift ideas for Girlfriend Wife Life Partner
ईयरफोन/ईयरबड्स (FreePik)

स्मार्टवॉच/फिटनेस बैंड : अगर आप अपने पार्टनर के हेल्थ को लेकर ज्यादा सोचते हैं तो उन्हें वैलेंटाइन डे के मौके पर स्मार्टवॉच या फिटनेस बैंड भी गिफ्ट कर सकते हैं. ये गिफ्ट देंगे तो ये प्यार को एक हेल्थी टच देने जैसा होगा. ये ना केवल उनकी हार्ट रेट बताएगा, बल्कि आपके दिल को भी उनके दिल से जोड़ेगा.

टेडी : वैलेंटाइन डे पर आप अपने बजट के मुताबिक अपने पार्टनर को टेडी भी गिफ्ट कर सकते हैं. टैडी की कई वैरायटी होती है. छोटे से लेकर आप महंगा टेडी उन्हें देकर चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं.

Valentine Day 2025 Gift ideas for Girlfriend Wife Life Partner
टेडी (FreePik)

वॉलेट/पर्स : महिलाओं को बैग खासे पसंद होते हैं. ऐसे में आप वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को एक ख़ूबसूरत सा डिजाइन वाला या लेदर का पर्स/बैग भी गिफ्ट कर उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं.

चॉकलेट्स : वैलेंटाइन डे पर अगर आपका बजट कम है तो आप अपनी लेडी लव को चॉकलेट देकर भी खुश कर सकते हैं. नॉर्मल दिनों के मुकाबले थोड़ा महंगा चॉकलेट्स से भरा स्पेशल पैक देकर भी आप उन्हें खुश कर सकते हैं. अगर हेल्थी चॉइस है तो डार्क चॉकलेट भी दे सकते हैं.

योगा मैट/स्किपिंग रोप/डंबल्स : अगर आपकी पार्टनर जिम/वर्कआउट/योगा में दिलचस्पी रखती है तो आप उन्हें एक बढ़िया सा योगा मैट/डंबल्स/स्किपिंग रोप भी वैलेंटाइन डे पर गिफ्ट कर सकते हैं.

इलेक्ट्रिक मसाजर/मसाज गन : आजकल की दौड़ भाग वाली ज़िंदगी में हर किसी को स्ट्रेस है, शाम को ऑफिस से घर आने पर थकान हो जाती है. ऐसे में इसे दूर करने के लिए आप उन्हें लेक्ट्रिक मसाजर या मसाज गन भी गिफ्ट कर सकते हैं जो उन्हें ना सिर्फ रिलैक्स करेगी बल्कि बॉडी के ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करेगी.

गुलाब/ग्रीटिंग कार्ड : वैलेंटाइन डे में खूबसूरत लाल गुलाब देने का काफी ज्यादा चलन है. ऐसे में एक सुर्ख लाल गुलाब आपकी पार्टनर को काफी ज्यादा पसंद आएगा और हां साथ में उन्हें एक अच्छे प्यार भरे मैसेज से लिखा ग्रीटिंग कार्ड जरूर दें. आखिर में आपको हैप्पी वैलेंटाइन्स डे.

Valentine Day 2025 Gift ideas for Girlfriend Wife Life Partner
गुलाब/ग्रीटिंग कार्ड (FreePik)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा के रेवाड़ी में आसमान से आई दुल्हनियां, हेलिकॉप्टर से दुल्हन को गांव लेकर पहुंचा दूल्हा

ये भी पढ़ें : हरियाणा की "बेटी" की आसमान में ऊंची "उड़ान", दिल्ली में मां चला रही डीटीसी बस, परिवार की "उड़नपरी दादी" बना चुकी रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें : हरियाणा में हेलीकॉप्टर से उड़ गई दुल्हनियां, देखते रह गए लोग, क्लिक करके देखिए वीडियो

Valentine's Day 2025 Gift Ideas: वैलेंटाइन वीक चल रहा है. वैलेंटाइन डे भी आने वाला है. इस खास मौके का इंतज़ार सभी प्रेमी जोड़ों को ख़ास तौर पर रहता है. इस दौरान जहां कुछ लोग अपनी गर्लफ्रेंड/वाइफ को गिफ्ट देते हैं तो वहीं कुछ लोग इस ख़ास मौके पर रोमांटिक डेट्स प्लान करते हैं. गिफ्ट्स के जरिए आप अपनी फीलिंग्स को अपनी पार्टनर के साथ आसानी से शेयर कर सकते हैं और उसके चेहरे पर मुस्कान भी ला सकते हैं.

वैलेंटाइन डे पर गिफ्ट : वैलेंटाइन डे के मौके पर आप अपने पार्टनर को सबसे ज्यादा ख़ास और यूनिक गिफ्ट्स देना चाहते हैं लेकिन साथ ही चाहते हैं कि वो आपके बजट में भी हो, लेकिन कई बार आपको समझ में नहीं आता है कि अपनी गर्लफ्रेंड/लाइफ पार्टनर को क्या गिफ्ट दें, ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं वैलेंटाइन डे पर गिफ्ट के लिए ढेर सार आइडिया जिसे देखने के बाद आप अपनी लेडी लव के लिए एक बहुत खूबसूरत सा गिरफ्ट जरूर सिलेक्ट कर पाएंगे.

लव हैंपर : वैलेंटाइन डे के दिन काफी मायने रखता है दिल. ऐसे में अपने प्यार को जताने के लिए आप अपने पार्टनर को लव हैंपर भी गिफ्ट कर सकते हैं. लव हैंपर में चॉकलेट्स, ड्राई फ्रूट्स, स्नैक्स, परफ्यूम जैसी चीजें होती है. साथ ही इसमें प्यार को दिखाने के लिए एक ख़ास ग्रीटिंग कार्ड देना ना भूलें.

Valentine Day 2025 Gift ideas for Girlfriend Wife Life Partner
लव हैंपर (Getty Images)

ज्वैलरी : अगर आप भी अपनी लेडी लव को खुश करने की कोशिश कर रहे हैं तो किसी भी फीमेल के लिए सबसे ज्यादा गिफ्ट ज्वैलरी का है. आप अपने बजट के मुताबिक उसे खूबसूरत ज्वैलरी गिफ्ट कर सकते हैं. ज्वैलरी कोई सी भी हो सकती है. गले के हार से लेकर ईयर रिंग तक आप अपने इश्क को देकर उसके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं. अगर आपके बजट में हो तो डायमंड या सोने की ज्वैलरी भी दे सकते हैं. आपके लिए आपकी लेडी लव डायमंड से कम नहीं है, ऐसे में अगर बजट हो तो डायमंड तो बनता है.

Valentine Day 2025 Gift ideas for Girlfriend Wife Life Partner
ज्वैलरी (AFP)

परफ्यूम : अगर आपके पार्टनर को परफ्यूम का शौक है, तो वैलेंटाइन डे पर परफ्यूम भी गिफ्ट करने के लिए एक अच्छा ऑप्शन है. परफ्यूम ना सिर्फ आपके पार्टनर को महकाएगा बल्कि आपके रिश्ते में भी मीठी सुगंध घोल देगा.

Valentine Day 2025 Gift ideas for Girlfriend Wife Life Partner
परफ्यूम (FreePik)

ईयरफोन/ईयरबड्स : आजकल नए दौर में ब्लूटूथ वाले ईयरफोन/ईयरबड्स का काफी ज्यादा चलन है. साथ ही आजकल ये काफी ट्रेंडिंग गिफ्ट है. ऐसे में अगर आपकी पार्टनर म्यूज़िक की शौकीन है तो उन्हें ईयरफोन/ईयरबड्स देना ना भूलें.

Valentine Day 2025 Gift ideas for Girlfriend Wife Life Partner
ईयरफोन/ईयरबड्स (FreePik)

स्मार्टवॉच/फिटनेस बैंड : अगर आप अपने पार्टनर के हेल्थ को लेकर ज्यादा सोचते हैं तो उन्हें वैलेंटाइन डे के मौके पर स्मार्टवॉच या फिटनेस बैंड भी गिफ्ट कर सकते हैं. ये गिफ्ट देंगे तो ये प्यार को एक हेल्थी टच देने जैसा होगा. ये ना केवल उनकी हार्ट रेट बताएगा, बल्कि आपके दिल को भी उनके दिल से जोड़ेगा.

टेडी : वैलेंटाइन डे पर आप अपने बजट के मुताबिक अपने पार्टनर को टेडी भी गिफ्ट कर सकते हैं. टैडी की कई वैरायटी होती है. छोटे से लेकर आप महंगा टेडी उन्हें देकर चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं.

Valentine Day 2025 Gift ideas for Girlfriend Wife Life Partner
टेडी (FreePik)

वॉलेट/पर्स : महिलाओं को बैग खासे पसंद होते हैं. ऐसे में आप वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को एक ख़ूबसूरत सा डिजाइन वाला या लेदर का पर्स/बैग भी गिफ्ट कर उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं.

चॉकलेट्स : वैलेंटाइन डे पर अगर आपका बजट कम है तो आप अपनी लेडी लव को चॉकलेट देकर भी खुश कर सकते हैं. नॉर्मल दिनों के मुकाबले थोड़ा महंगा चॉकलेट्स से भरा स्पेशल पैक देकर भी आप उन्हें खुश कर सकते हैं. अगर हेल्थी चॉइस है तो डार्क चॉकलेट भी दे सकते हैं.

योगा मैट/स्किपिंग रोप/डंबल्स : अगर आपकी पार्टनर जिम/वर्कआउट/योगा में दिलचस्पी रखती है तो आप उन्हें एक बढ़िया सा योगा मैट/डंबल्स/स्किपिंग रोप भी वैलेंटाइन डे पर गिफ्ट कर सकते हैं.

इलेक्ट्रिक मसाजर/मसाज गन : आजकल की दौड़ भाग वाली ज़िंदगी में हर किसी को स्ट्रेस है, शाम को ऑफिस से घर आने पर थकान हो जाती है. ऐसे में इसे दूर करने के लिए आप उन्हें लेक्ट्रिक मसाजर या मसाज गन भी गिफ्ट कर सकते हैं जो उन्हें ना सिर्फ रिलैक्स करेगी बल्कि बॉडी के ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करेगी.

गुलाब/ग्रीटिंग कार्ड : वैलेंटाइन डे में खूबसूरत लाल गुलाब देने का काफी ज्यादा चलन है. ऐसे में एक सुर्ख लाल गुलाब आपकी पार्टनर को काफी ज्यादा पसंद आएगा और हां साथ में उन्हें एक अच्छे प्यार भरे मैसेज से लिखा ग्रीटिंग कार्ड जरूर दें. आखिर में आपको हैप्पी वैलेंटाइन्स डे.

Valentine Day 2025 Gift ideas for Girlfriend Wife Life Partner
गुलाब/ग्रीटिंग कार्ड (FreePik)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा के रेवाड़ी में आसमान से आई दुल्हनियां, हेलिकॉप्टर से दुल्हन को गांव लेकर पहुंचा दूल्हा

ये भी पढ़ें : हरियाणा की "बेटी" की आसमान में ऊंची "उड़ान", दिल्ली में मां चला रही डीटीसी बस, परिवार की "उड़नपरी दादी" बना चुकी रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें : हरियाणा में हेलीकॉप्टर से उड़ गई दुल्हनियां, देखते रह गए लोग, क्लिक करके देखिए वीडियो

Last Updated : Feb 9, 2025, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.