पानीपत: पानीपत लघु सचिवालय के ग्राउंड फ्लोर पर संचालित सरल केंद्र हमेशा से ही विवादों से घिरा रहा है. यहां कभी दलालों की संलिप्तता की खबर सामने आती है, तो कभी यहां बैक डोर से सिफारिशों के काम किए जाने के मामले सामने आते हैं. हर बार अधिकारियों के संज्ञान में मामला लाया जाता है. आरोप है कि जांच करवाने की बात कहकर इस खेल को लगातार बढ़ाया जा रहा है.
इसी बीच सरल केंद्र पानीपत पर एक और बड़ा मामला सामने आया है. आरोप है कि तहसील के काम कराने वाली खिड़कियों पर भ्रष्टाचार किया जाता है. दरअसल, करीब 5 साल पहले इन इन खिड़कियों को भी कैशलेस करने के लिए कड़े कदम उठाए गए थे. मगर, यहां मिलीभगत से खिड़कियों पर आज तक कार्ड स्वैप मशीन नहीं है. यहां आज भी कैश के रूप में ही काम हो रहा है, जिसकी एवज में लोगों से अतिरिक्त रुपये भी लिए जाते हैं.
हरियाणा सरकार ने सरल केंद्र को बनाने का लक्ष्य स्पष्ट किया था जिससे लोगों के काम किसी भी खिड़कियों से बहुत ही आसानी से हो सकें. लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े और अपने ही स्तर पर बिना किसी को अतिरिक्त रुपये दिए अपने काम करवा सके. मगर, पानीपत सरल केंद्र पर इन उद्देश्यों की धज्जियां हमेशा से उड़ाई जा रही है.
बार-बार इस जगह के स्टिंग ऑपरेशन भी सामने आते हैं. लेकिन, इसे कर्मचारियों और अधिकारियों की मिलीभगत कहा जा सकता है कि ये लोग किसी भी तरह से मानने को तैयार नहीं है. हर बार अपनी मनमर्जी से सिस्टम बनाते हैं और लोगों को परेशान किया जा रहा है. यहां हर काम की खिड़की बांटी हुई है, जोकि सरकार के नियमों के भी विरुद्ध है.
सरल केंद्र की सुविधाओं का रियल्टी चेक करने ETV भारत की टीम सरल केंद्र पहुंची. जैसे ही वहां कैमरे ऑन किए, वहां खिड़कियों पर झुंड बनाकर फाइलें हाथ में लिए हुए लोगों में भगदड़ मच गई. जो लोग अपने स्तर पर काम करवाने आए हुए थे, बाद में वे ही खिड़कियों पर खड़े रह गए. बाकी दलाल मौके से फरार हो गए.
इस बारे में सरल केंद्र के सुपरवाइजर कसीन का कहना है कि उनकी हमेशा कोशिश रहती है कि यहां दलाल कम से कम आए. लेकिन किसी न किसी तरह दलाल केंद्र के भीतर घुस जाते हैं. सभी खिड़कियों पर हर तरह के काम किए जाते हैं. पर यह हकीकत कोसों दूर है.
यह भी पढ़ें-Ram Rahim gets parole: गुरमीत राम रहीम को एक बार फिर मिली पैरोल, कल जेल से बाहर आने की संभावना
तहसीलदार प्यारेलाल ने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं था. अब मामला मेरे संज्ञान में लाया गया है. जल्द ही इसकी जांच करवाई जाएगी. जो भी उचित कार्रवाई होगी वह अमल में लाई जाएगी. साथ ही विंडों को भी कैशलैस किया जाएगा ताकि भ्रष्टाचार मुक्त वातावरण तहसील में बनाया जा सके.