ETV Bharat / state

पानीपत में कुमारी सैलजा ने कृषि कानून के विरोध में निकाली ट्रैक्टर रैली - पानीपत कांग्रेस ट्रैक्टर रैली

पानीपत में कांग्रेस ने ट्रैक्टर रैली निकाल कर केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानूनों का विरोध जताया. इस दौरान कुमारी सैलजा ने कहा कि बीजेपी ने किसानों के लिए जो ये तीन कानून बनाए है जनता ने उसका जवाब बरोदा उपचुनाव में दे दिया है.

congress tractor rally against agricultural law in panipat
पानीपत में कुमारी सैलजा ने कृषि कानून के विरोध में निकाली ट्रैक्टर रैली
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 8:19 PM IST

पानीपत: बरोदा चुनाव में मिली जीत से उत्साहित कांग्रेस एक बार फिर सत्ता पक्ष को चुनौती देते हुए सड़कों पर उतरी है. बुधवार को हरियाणा कांग्रेस ने ट्रैक्टर रैली निकाल कर केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानूनों को किसानों के खिलाफ बताया.

कांग्रेस की इस रैली में प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा और प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल ट्रैक्टर पर सवार दिखे. कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली जिले के सबसे बड़े गांव सिवाह से होते हुई पानीपत की अनाज मंडी पहुंची.

पानीपत में कुमारी सैलजा ने कृषि कानून के विरोध में निकाली ट्रैक्टर रैली

बीजेपी को बरोदा में मिला कृषि कानून बनाने का जवाब: सैलजा

पत्रकारों से बात करते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि बीजेपी ने किसानों के लिए जो ये तीन कानून बनाए है जनता ने उसका जवाब बरोदा उपचुनाव में दे दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बीजेपी की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ किसानों और मजदूरों के साथ खड़ी है. सैलजा ने कहा कि हम तब तक हार नहीं मानेंगे जब तक बीजेपी ये काले कानून वापस नहीं लेती.

कुमारी सैलजा ने कहा कि सत्ता में हमारी सरकार के आते ही इन किसान विरोधी कानूनों को हटा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने सिर्फ अपने फायदे को लिए इन कानूनों को बनाया है और इससे किसानों के लिए सर्फ मुश्किलें ही खड़ी होंगी.

ये भी पढ़िए: बरोदा उपचुनाव में हुई हार का किया जाएगा विश्लेषण: अजय चौटाला

आपको बता दें कि बरोदा उपचुनाव में बीजेपी और जेजेपी गठबंधन की सरकार को हराने के बाद कांग्रेस के हौंसले बुलंद है. कांग्रेस कृषि कानून से लेकर प्रदेश में बढ़ते अपराध के मुद्दों लेकर बीजेपी को घेरने की कोशिश में लगी है. इसी कड़ी में बुधवार को हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा और प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल ट्रैक्टर रैली लेकर अनाज मंडी पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया.

पानीपत: बरोदा चुनाव में मिली जीत से उत्साहित कांग्रेस एक बार फिर सत्ता पक्ष को चुनौती देते हुए सड़कों पर उतरी है. बुधवार को हरियाणा कांग्रेस ने ट्रैक्टर रैली निकाल कर केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानूनों को किसानों के खिलाफ बताया.

कांग्रेस की इस रैली में प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा और प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल ट्रैक्टर पर सवार दिखे. कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली जिले के सबसे बड़े गांव सिवाह से होते हुई पानीपत की अनाज मंडी पहुंची.

पानीपत में कुमारी सैलजा ने कृषि कानून के विरोध में निकाली ट्रैक्टर रैली

बीजेपी को बरोदा में मिला कृषि कानून बनाने का जवाब: सैलजा

पत्रकारों से बात करते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि बीजेपी ने किसानों के लिए जो ये तीन कानून बनाए है जनता ने उसका जवाब बरोदा उपचुनाव में दे दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बीजेपी की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ किसानों और मजदूरों के साथ खड़ी है. सैलजा ने कहा कि हम तब तक हार नहीं मानेंगे जब तक बीजेपी ये काले कानून वापस नहीं लेती.

कुमारी सैलजा ने कहा कि सत्ता में हमारी सरकार के आते ही इन किसान विरोधी कानूनों को हटा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने सिर्फ अपने फायदे को लिए इन कानूनों को बनाया है और इससे किसानों के लिए सर्फ मुश्किलें ही खड़ी होंगी.

ये भी पढ़िए: बरोदा उपचुनाव में हुई हार का किया जाएगा विश्लेषण: अजय चौटाला

आपको बता दें कि बरोदा उपचुनाव में बीजेपी और जेजेपी गठबंधन की सरकार को हराने के बाद कांग्रेस के हौंसले बुलंद है. कांग्रेस कृषि कानून से लेकर प्रदेश में बढ़ते अपराध के मुद्दों लेकर बीजेपी को घेरने की कोशिश में लगी है. इसी कड़ी में बुधवार को हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा और प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल ट्रैक्टर रैली लेकर अनाज मंडी पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.