पानीपत: देश में कोरोना विस्फोट के साथ ही कोविड मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी ने लोगों की सांसें अटका दी हैं. हरियाणा के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की मौत होने की खबरें सामने आई हैं.
वहीं प्रदेश में हो रही ऑक्सीजन की कमी के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एक्शन मोड में हैं. मुख्यमंत्री ऑक्सीजन की उपलब्धता और कोरोना को लेकर किए जा रहे इंतजामों का निरीक्षण करने के लिए सोमवार को पानीपत रिफायनरी पहुंचे.
ये भी पढ़ें- हिसार: निजी अस्पताल में ऑक्सीजन नहीं होने के कारण 5 कोरोना मरीजों की मौत
यहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कोविड-19 मरीजों लिए 500 बेड के अस्पताल की जगह का भी निरीक्षण किया. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया.
पानीपत में निरीक्षण करने बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अब रोहतक पीजीआई और उसके बाद हिसार में ऑक्सीजन की उपलब्धता और कोरोना को लेकर किए जा रहे इंतजामों का निरीक्षण करने के लिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- रेमडेसिवीर के लिए मारामारी न करें, चंडीगढ़ PGI के डॉक्टर से जानिए इसकी जरूरत किसे और कब पड़ती है