पानीपत: मौत के मुंह से जब हम बाहर आते हैं तो ऐसा लगता है मानो एक बार फिर नया जीवन मिल गया. जी हां ऐसा ही कुछ हुआ करहंस गांव के रहने वाले राजकुमार के साथ. दरअसल समालखा के गांव ढोढपुर के पास बड़ा हादसा होते-होते टल गया.
करहंस वासी राजकुमार सुबह गांव से अपने खास दोस्त के पिता की तबीयत खराब होने के चलते उनका पता लेने के लिए गांव बली जा रहा था. ढोढपुर गांव के पास पहुंचा तो गाड़ी के आगे गाय आ गई और गाड़ी असंतुलित होकर नहर में जा गिरी.
गाड़ी चालक ने बताया कि वो किसी तरह से गाड़ी का शीशा खोल कर गाड़ी से बाहर आ गया. इसके बाद आसपास के लोगों ने राजकुमार को नहर से बाहर निकाला. घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी को भी नहर से बाहर निकलवाया.
ये भी पढ़ें- हेड कांस्टेबल रिश्वत मामले में खेड़की दौला थाने के SHO सस्पेंड, कार्रवाई जारी
गनीमत तो ये रही कि गाड़ी चालक बाल-बाल बच गया अन्यथा कोई और बड़ा हादसा हो सकता था. फिलहाल गाड़ी चालक व गाड़ी दोनों को सही सलामत नहर से बाहर निकाल लिया गया है. वहीं नहर में गिरी कार को देखकर आने जाने वाले लोगों की भीड़ जमा हो गई और जिन्होंने बाहर निकालने में राजकुमार की मदद की साथ ही पुलिस को सूचित किया.