पानीपत: ब्रिटेन से लौटे-बाप बेटी कोरोना पॉजिटिव (Britain returned corona positive in panipat) मिले हैं. दोनों को पानीपत के निजी अस्पताल में आइसोलेट किया गया है. दोनों के ओमीक्रॉन वेरिएंट के सैंपल डॉक्टरों ने जांच के लिए लैब में भेज दिए हैं. पानीपत के डिप्टी सीएमओ सुनील सनडुजा ने इसकी जानकारी दी. इंग्लैंड से 11 दिसंबर को पानीपत लौटी युवती करोना पॉजिटिव पाई गई है.
जब युवती के परिवार के लोगों की कोरोना की जांच की गई तो युवती के पिता भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. फिलहाल दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बता दें कि युवती 11 दिसंबर को इंग्लैंड से लौटी थी. निजी लैब में जांच के बाद वहो करोना पॉजिटिव पाई गई. स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत हरकत में आते हुए पूरे परिवार के सैंपल लिए. जिसमें युवती के पिता भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसके बाद दोनों के ओमीक्रॉन सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं.
ये भी पढ़ें- Faridabad Corona Update: फरीदाबाद में बढ़े कोरोना के मरीज, एक ही दिन में मिले 7 नए केस
मिली जानकारी के मुताबिक जिले में अब तक 711 लोग विदेश से लौटे हैं. जिनमें से ये पहला मामला कोरोना पॉजिटिव का सामने आया है. नोडल अधिकारी सुनील संदूजा ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल दोनों बाप बेटी को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. वहीं विदेश से लौटे व्यक्तियों की ओमीक्रोन की सैंपलिंग ली जा रही है. जल्द ही इसका रिजल्ट आ जाएगा.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat app