ETV Bharat / state

कृषि कानूनों पर किसानों को भ्रमित कर रही है कांग्रेस- ओपी धनखड़

पानीपत में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए. साथ ही कृषि कानून को लेकर किसानों को जागरुक करने की बात कही.

bjp state president om prakash shankar press conference in panipat
'भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली को लेकर कही ये बड़ी बात'
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 9:03 PM IST

पानीपत: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ पानीपत पहुंचे. यहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कृषि कानूनों का समर्थन करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए.

ओपी धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस कभी ट्रैक्टर जलाती है, तो कभी ट्रैक्टर घुमाती है. अब हम कांग्रेस के कौन से ट्रैक्टर को ठीक मानें? उनका कहना है कि भ्रम कांग्रेस के ट्रैक्टर चलाने और जलाने में नहीं, भ्रम उनके विचारों में हैं. उनके इन कामों को देखकर लग रहा है कि वो करें तो सरोकार और हम करें तो बेकार.

कृषि कानूनों पर किसानों को भ्रमित कर रही है कांग्रेस- ओपी धनखड़

उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों में भ्रम फैलाने का काम कर रही है. उनकी सरकार ने नियमों में सिर्फ मामूली बदलाव किया है. इन नियमों के मुताबिक किसान अपनी फसल को जहां चाहे वहां बेच सकता है. किसान चाहे तो अपनी फसल को खेत में बेचे या मंडी में. ये उस पर निर्भर करेगा. उस पर किसी प्रकार की रोक-टोक नहीं है. उन्होंने कहा कि कृषि कानून किसानों के हक में हैं.

ये भी पढ़ें:-बबीता फोगाट ने खेल विभाग के डिप्टी डायरेक्टर पद से दिया इस्तीफा, बिहार में करेंगी बीजेपी का प्रचार

धनखड़ ने कहा कि किसान अब किसी भी राज्य में जाकर अपनी फसल बेच सकता है. उस पर किसी प्रकार की मार्केट फीस नहीं लगेगी. वैसे तो सारा किसान का माल नकद खरीदा जाएगा. अगर किसी कारण पेमेंट नकद नहीं होती तो 3 दिन में पेमेंट करनी होगी.

अगर पेमेंट नहीं की तो प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जाएगी और संस्था पर 50 हजार से लेकर 5 लाख तक का जुर्माना लगाया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वो गांव-गांव जाकर किसानों से मिलेंगे और कृषि कानूनों के बारे में उनको जागरूक करेंगे.

पानीपत: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ पानीपत पहुंचे. यहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कृषि कानूनों का समर्थन करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए.

ओपी धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस कभी ट्रैक्टर जलाती है, तो कभी ट्रैक्टर घुमाती है. अब हम कांग्रेस के कौन से ट्रैक्टर को ठीक मानें? उनका कहना है कि भ्रम कांग्रेस के ट्रैक्टर चलाने और जलाने में नहीं, भ्रम उनके विचारों में हैं. उनके इन कामों को देखकर लग रहा है कि वो करें तो सरोकार और हम करें तो बेकार.

कृषि कानूनों पर किसानों को भ्रमित कर रही है कांग्रेस- ओपी धनखड़

उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों में भ्रम फैलाने का काम कर रही है. उनकी सरकार ने नियमों में सिर्फ मामूली बदलाव किया है. इन नियमों के मुताबिक किसान अपनी फसल को जहां चाहे वहां बेच सकता है. किसान चाहे तो अपनी फसल को खेत में बेचे या मंडी में. ये उस पर निर्भर करेगा. उस पर किसी प्रकार की रोक-टोक नहीं है. उन्होंने कहा कि कृषि कानून किसानों के हक में हैं.

ये भी पढ़ें:-बबीता फोगाट ने खेल विभाग के डिप्टी डायरेक्टर पद से दिया इस्तीफा, बिहार में करेंगी बीजेपी का प्रचार

धनखड़ ने कहा कि किसान अब किसी भी राज्य में जाकर अपनी फसल बेच सकता है. उस पर किसी प्रकार की मार्केट फीस नहीं लगेगी. वैसे तो सारा किसान का माल नकद खरीदा जाएगा. अगर किसी कारण पेमेंट नकद नहीं होती तो 3 दिन में पेमेंट करनी होगी.

अगर पेमेंट नहीं की तो प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जाएगी और संस्था पर 50 हजार से लेकर 5 लाख तक का जुर्माना लगाया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वो गांव-गांव जाकर किसानों से मिलेंगे और कृषि कानूनों के बारे में उनको जागरूक करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.