ETV Bharat / state

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से युवा प्रभावित, हरियाणा के पानीपत में खुली मोहब्बत की पहली दुकान - राहुल गांधी से प्रभावित हुआ पानीपत का युवा

हरियाणा में पानीपत के युवा ने राहुल गांधी से प्रभावित होकर अपनी दुकान का नाम बदल (Youth changed shop name in Panipat) कर मोहब्बत की दुकान रखा. दरअसल इन दिनों हरियाणा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दूसरे (Bharat Jodo Yatra second phase in Haryana) चरण में चल रही है.

Youth changed shop name in Panipat
पानीपत में युवा ने दुकान का बदला नाम
author img

By

Published : Jan 9, 2023, 4:49 PM IST

पानीपत में युवा ने दुकान का बदला नाम.

पानीपत: देश में शुरू हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Rahul gandhi bharat jodo yatra in haryana) लोगों को काफी प्रभावित किया है. राजस्थान में यात्रा के दौरान लोगो को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था की इस नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने के (Panipat mohbbat ki dukaan) लिए आया हूं. इसी से पानीपत का एक युवा इतना प्रभावित हुआ कि उसने अपनी दुकान के (Youth changed shop name in Panipat) बाहर मोहब्बत की दुकान के सलोगन के साथ राहुल गांधी का बोर्ड लगा लिया है.

पानीपत के गोहाना रोड पर रहने वाले युवा मोनू ने बताया कि उसकी इस टेक्सटाइल के प्रोडक्ट की दुकान है और वह शुरू से ही इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी से पिछले लंबे समय से जुड़े हुए हैं. वह वोट भी इसी पार्टी को हमेशा देते आए हैं, लेकिन वह व्यक्तिगत तौर से राहुल गांधी से प्रभावित हुए हैं. उन्होंने मोहब्बत की दुकान (Panipat mohbbat ki dukaan) का बोर्ड अपनी दुकान के बाहर लटका दिया है. मोनू का कहना है कि वह भी सामान बेचने के साथ-साथ मोहब्बत भी लोगों में बांट रहे हैं.

Bharat Jodo Yatra second phase in Haryana
राहुल गांधी से प्रभावित युवा ने मोहब्बत की दुकान रखा दुकान का नाम

मोनू ने बताया कि उसने 3 दिन पहले ही सपोर्ट को अपनी दुकान के सामने लटकाया है और किसी ने इस बोर्ड की फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. सोशल मीडिया पर दुकान के बाहर लगा पोस्टर रातों-रात पूरे भारत में वायरल हो गया. उसे अब पूरे देश भर से गुड जॉब के मैसेज आ रहे हैं. ऐसी भाषाओं में भी उनके पास मैसेज लिखे हुए आ रहे हैं. जिन्हें वह पढ़ भी नहीं सकते.

मोनू ने कहा कि प्रदेश में वह सिर्फ आईएनएलडी पार्टी को ही अपना वोट देंगे लेकिन अगर देश की बात की जाए तो वह राहुल गांधी से प्रभावित हुए हैं. अबकी बार कांग्रेस पार्टी को ही अपना वोट देंगे. मौजूदा सरकार के बारे में मोनू ने कहा कि बीजेपी ने सदा ही दो समुदाय को आपस में लड़ाने का काम किया है. इसी बीच राहुल गांधी की यात्रा में उन्होंने जब यह कहा कि वह नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने आया है. वह बात उनके दिल को लगी और उन से प्रभावित होकर अपनी दुकान के बाहर बोर्ड लगा लिया है.

ये भी पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा: खानपुर कोरिया से यात्रा की हुई शुरुआत, शाहाबाद में राहुल गांधी ने लिया टी ब्रेक

सड़कों पर आने जाने वाले लोग इस बोर्ड को देखकर उनकी तरफ मुस्कुराते हुए देखते हैं. जिसे उन्हें काफी संतुष्टि मिलती है कि अगर मोहब्बत को बांटा जाए तो वह और भी बढ़ती है. यात्रा की दूरी की बात करें तो अबतक लगभग 3,200 किलो मीटर यात्रा तय की जा चुकी है. भारत जोड़ो यात्रा 10 राज्यों के 49 जिलों से होकर गुजर चुकी है. आपको बता दें कि राहुल गांधी की दूसरे चरण की यात्रा हरियाणा में चल (Bharat Jodo Yatra second phase in Haryana) रही है. हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार यानी 10 जनवरी को जिला अंबाला कवर करेगी. उसके बाद मंगलवार को ही पंजाब में प्रवेश करेगी.

ये भी पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा: राहुल गांधी ने ब्रह्मसरोवर पर की महाआरती, बोले- कांग्रेस तपस्या का संगठन, RSS जबरन कराती है पूजा

पानीपत में युवा ने दुकान का बदला नाम.

पानीपत: देश में शुरू हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Rahul gandhi bharat jodo yatra in haryana) लोगों को काफी प्रभावित किया है. राजस्थान में यात्रा के दौरान लोगो को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था की इस नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने के (Panipat mohbbat ki dukaan) लिए आया हूं. इसी से पानीपत का एक युवा इतना प्रभावित हुआ कि उसने अपनी दुकान के (Youth changed shop name in Panipat) बाहर मोहब्बत की दुकान के सलोगन के साथ राहुल गांधी का बोर्ड लगा लिया है.

पानीपत के गोहाना रोड पर रहने वाले युवा मोनू ने बताया कि उसकी इस टेक्सटाइल के प्रोडक्ट की दुकान है और वह शुरू से ही इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी से पिछले लंबे समय से जुड़े हुए हैं. वह वोट भी इसी पार्टी को हमेशा देते आए हैं, लेकिन वह व्यक्तिगत तौर से राहुल गांधी से प्रभावित हुए हैं. उन्होंने मोहब्बत की दुकान (Panipat mohbbat ki dukaan) का बोर्ड अपनी दुकान के बाहर लटका दिया है. मोनू का कहना है कि वह भी सामान बेचने के साथ-साथ मोहब्बत भी लोगों में बांट रहे हैं.

Bharat Jodo Yatra second phase in Haryana
राहुल गांधी से प्रभावित युवा ने मोहब्बत की दुकान रखा दुकान का नाम

मोनू ने बताया कि उसने 3 दिन पहले ही सपोर्ट को अपनी दुकान के सामने लटकाया है और किसी ने इस बोर्ड की फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. सोशल मीडिया पर दुकान के बाहर लगा पोस्टर रातों-रात पूरे भारत में वायरल हो गया. उसे अब पूरे देश भर से गुड जॉब के मैसेज आ रहे हैं. ऐसी भाषाओं में भी उनके पास मैसेज लिखे हुए आ रहे हैं. जिन्हें वह पढ़ भी नहीं सकते.

मोनू ने कहा कि प्रदेश में वह सिर्फ आईएनएलडी पार्टी को ही अपना वोट देंगे लेकिन अगर देश की बात की जाए तो वह राहुल गांधी से प्रभावित हुए हैं. अबकी बार कांग्रेस पार्टी को ही अपना वोट देंगे. मौजूदा सरकार के बारे में मोनू ने कहा कि बीजेपी ने सदा ही दो समुदाय को आपस में लड़ाने का काम किया है. इसी बीच राहुल गांधी की यात्रा में उन्होंने जब यह कहा कि वह नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने आया है. वह बात उनके दिल को लगी और उन से प्रभावित होकर अपनी दुकान के बाहर बोर्ड लगा लिया है.

ये भी पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा: खानपुर कोरिया से यात्रा की हुई शुरुआत, शाहाबाद में राहुल गांधी ने लिया टी ब्रेक

सड़कों पर आने जाने वाले लोग इस बोर्ड को देखकर उनकी तरफ मुस्कुराते हुए देखते हैं. जिसे उन्हें काफी संतुष्टि मिलती है कि अगर मोहब्बत को बांटा जाए तो वह और भी बढ़ती है. यात्रा की दूरी की बात करें तो अबतक लगभग 3,200 किलो मीटर यात्रा तय की जा चुकी है. भारत जोड़ो यात्रा 10 राज्यों के 49 जिलों से होकर गुजर चुकी है. आपको बता दें कि राहुल गांधी की दूसरे चरण की यात्रा हरियाणा में चल (Bharat Jodo Yatra second phase in Haryana) रही है. हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार यानी 10 जनवरी को जिला अंबाला कवर करेगी. उसके बाद मंगलवार को ही पंजाब में प्रवेश करेगी.

ये भी पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा: राहुल गांधी ने ब्रह्मसरोवर पर की महाआरती, बोले- कांग्रेस तपस्या का संगठन, RSS जबरन कराती है पूजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.