पानीपत: लगातार बढ़ते कैंसर के मरीजों से स्वास्थ्य विभाग सजग है. जिसको लेकर समय-समय पर लोगों को स्वास्थ्य विभाग कैंसर फैलने के कारणों से बचने के लिए जागरूक करता रहता है, ताकि लगातार पैर पसार रहे कैंसर से निजात मिल सकें.
पानीपत सामान्य अस्पताल में आज विश्व कैंसर दिवस पर एक जागरुकता कैम्प लगाया गया. इस कैम्प में लोगों को डॉक्टरों ने कैंसर के प्रति जागरूक किया और साथ ही नशे से दूर रहने के लिए शपथ दिलाई.
1933 में बनाया गया अंतररष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण संघ
बता दें कि नशे से होने वाले कैंसर और अन्य बीमारियों के चलते 1933 में अंतररष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण संघ ने स्विट्जरलैंड में पहली बार विश्व कैंसर दिवस मनाया. ये दिवस कैंसर के बारे में जागरुकता बढ़ाने, लोगों को शिक्षित करने, इस रोग के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए दुनिया भर में सरकारों और व्यक्तियों को समझाने के लिए मनाया जाता है.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में मारपीट का वीडियो वायरल, लाठी, डंडे और ईटों से किया गया हमला
2014 में इसे विश्व कैंसर घोषणा के लक्ष्य 5 पर केंद्रित किया गया है जो कैंसर के कलंक को कम और मिथकों को दूर करने से संबंधित है. वर्तमान में दुनियाभर में हर साल 76 लाख लोग कैंसर से दम तोड़ते हैं, जिनमें से 40 लाख लोग समय से पहले (30-69 वर्ष आयु वर्ग) मर जाते हैं.
समय की मांग है कि इस बीमारी के बारे में जागरुकता बढ़ाने के साथ कैंसर से निपटने की व्यावहारिक रणनीति विकसित करनी है. इसको लेकर आज विश्व कैंसर दिवस पर एक जागरुकता कैम्प लगाकर लोगों को डॉक्टरों ने जागरूक किया. साथ ही नशे से दूर रहने के लिए शपथ भी दिलाई.