ETV Bharat / state

पानीपत आशा वर्कर मौत मामला: मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन

author img

By

Published : Feb 15, 2021, 12:00 PM IST

सैकड़ों आशा वर्कर्स ने सामान्य अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि कविता नाम की आशा वर्कर की मौत कौरोना वैक्सीन लगने से हुई है.

पानीपत आशा वर्कर मौत मामला
पानीपत आशा वर्कर मौत मामला

पानीपत: कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद आशा वर्कर की हुई संदिग्ध मौत से गुस्साई आशा वर्कर्स ने सामान्य अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. सैकड़ों आशा वर्कर्स ने कोरोना वैक्सीनेशन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए स्वास्थ्य मंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा. साथ ही मृतका के परिवार को मुआवजा और नौकरी देने की भी मांग की.

गौरतलब है कि पानीपत के गांव सिंक मैं 3 फरवरी को आशा वर्कर्स को स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना वैक्सीन लगाई गई थी. इस दौरान कविता नाम की आशा वर्कर की तबिय अचानक बिगड़ गई. जिसके अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन अगले दिन उसकी मौत हो गई.

पानीपत आशा वर्कर मौत मामला

वैक्सीन से आशा वर्कर की मौत का आरोप

आरोप है कि कविता की मौत कोरोना वैक्सीन लगाने से हुई है. आशा वर्कर्स ने आरोप लगाया कि मना करने के बाद भी उन्हें टीका लगाया गया है. उन्होंने कहा कि कई आशा वर्कर्स वैक्सीन लगाने के बाद ठीक महसूस नहीं कर रही हैं. उनका भी इलाज किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़िए: युवराज सिंह के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट में FIR दर्ज, ये है पूरा मामला

सीएमओ ने बताया कि ज्ञापन ले लिया गया है और तुरंत ही इसे स्वास्थ्य मंत्री को भेज गिया गया है. आशा वर्कर की मौत के पीछे वैक्सीन ही कारण रहा या कोई अन्य कारण ये तो पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा.

पानीपत: कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद आशा वर्कर की हुई संदिग्ध मौत से गुस्साई आशा वर्कर्स ने सामान्य अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. सैकड़ों आशा वर्कर्स ने कोरोना वैक्सीनेशन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए स्वास्थ्य मंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा. साथ ही मृतका के परिवार को मुआवजा और नौकरी देने की भी मांग की.

गौरतलब है कि पानीपत के गांव सिंक मैं 3 फरवरी को आशा वर्कर्स को स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना वैक्सीन लगाई गई थी. इस दौरान कविता नाम की आशा वर्कर की तबिय अचानक बिगड़ गई. जिसके अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन अगले दिन उसकी मौत हो गई.

पानीपत आशा वर्कर मौत मामला

वैक्सीन से आशा वर्कर की मौत का आरोप

आरोप है कि कविता की मौत कोरोना वैक्सीन लगाने से हुई है. आशा वर्कर्स ने आरोप लगाया कि मना करने के बाद भी उन्हें टीका लगाया गया है. उन्होंने कहा कि कई आशा वर्कर्स वैक्सीन लगाने के बाद ठीक महसूस नहीं कर रही हैं. उनका भी इलाज किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़िए: युवराज सिंह के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट में FIR दर्ज, ये है पूरा मामला

सीएमओ ने बताया कि ज्ञापन ले लिया गया है और तुरंत ही इसे स्वास्थ्य मंत्री को भेज गिया गया है. आशा वर्कर की मौत के पीछे वैक्सीन ही कारण रहा या कोई अन्य कारण ये तो पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.