ETV Bharat / state

मोबाइल फोन स्नेचिंग मामला: पानीपत पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी किया गिरफ्तार - panipat police arrest phone snatching

पानीपत पुलिस ने दुकानदार से फोन छीनने के आरोप में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है, मामले में पहले भी एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है.

panipat mobile snatching arrest
panipat mobile snatching arrest
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 5:56 PM IST

पानीपत: CIA-3 पुलिस ने दुकनदार का फोन छीन कर भागने वाले दुसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान मदनपाल पुत्र खुसीराम वासी हथोला जिला फरूखाबाद यूपी के रुप में हुई. आरोपी पानीपत के धुपसिंह नगर में रहता है. पहले आरोपी से चोरीशुदा मोबाईलफोन बरामद किया जा चुका है आरोपी को माननीय न्यायालय मे पेश किया गया है.

ये भी पढ़ें: पानीपत: थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर लूट

जानकारी के अनुसार 24 फरवरी को राहुल सिंगला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी सनौली रोड पर मलिक पेट्रोल के सामने रमेश किरयाणा एण्ड जरनल स्टोर की दुकान है. वह अपनी दुकान पर मौजूद था, करीब 2 बजे दो लड़के उसकी दुकान पर सामान लेने आए. उसमे से एक ने उससे फ्रुटी मांगी उसी समय दूसरे लड़के ने उसके हाथ से उसका मोबाईल फोन छीन लिया.

ये भी पढ़ें: पानीपत चोरों ने कपड़े की तीन दुकानों को बनाया निशाना, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

पुलिस ने बताया पड़ीत दुकानदार ने शिकायत पर मुकदमा नम्बर 116 दिनांक 24 फरवरी को धारा 379A IPC थाना चांदनी बाग पानीपत दर्ज किया गया था. इसी मुकदमे में पुलिस ने पहले ही पिंटू पुत्र हुकुमचंद निवासी गांव जुंडला जिला करनाल को जेल मे भेजा जा चुका है.

पानीपत: CIA-3 पुलिस ने दुकनदार का फोन छीन कर भागने वाले दुसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान मदनपाल पुत्र खुसीराम वासी हथोला जिला फरूखाबाद यूपी के रुप में हुई. आरोपी पानीपत के धुपसिंह नगर में रहता है. पहले आरोपी से चोरीशुदा मोबाईलफोन बरामद किया जा चुका है आरोपी को माननीय न्यायालय मे पेश किया गया है.

ये भी पढ़ें: पानीपत: थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर लूट

जानकारी के अनुसार 24 फरवरी को राहुल सिंगला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी सनौली रोड पर मलिक पेट्रोल के सामने रमेश किरयाणा एण्ड जरनल स्टोर की दुकान है. वह अपनी दुकान पर मौजूद था, करीब 2 बजे दो लड़के उसकी दुकान पर सामान लेने आए. उसमे से एक ने उससे फ्रुटी मांगी उसी समय दूसरे लड़के ने उसके हाथ से उसका मोबाईल फोन छीन लिया.

ये भी पढ़ें: पानीपत चोरों ने कपड़े की तीन दुकानों को बनाया निशाना, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

पुलिस ने बताया पड़ीत दुकानदार ने शिकायत पर मुकदमा नम्बर 116 दिनांक 24 फरवरी को धारा 379A IPC थाना चांदनी बाग पानीपत दर्ज किया गया था. इसी मुकदमे में पुलिस ने पहले ही पिंटू पुत्र हुकुमचंद निवासी गांव जुंडला जिला करनाल को जेल मे भेजा जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.