ETV Bharat / state

4 माह के बच्चे को तेजाब पिलाने वाली महिला को अब हो रहा पछतावा, रो-रोकर कह रही सिर्फ ये बात - पानीपत महिला बच्चा तेजाब पछतावा

पानीपत में चार महीने के बच्चे को तेजाब पिलाकर मारने वाली महिला को अब अपने किए पर पछतावा हो रहा है. उसका कहना है कि उसने ये कदम धोखे में उठाया है.

acid four month child panipat
4 माह के बच्चे को तेजाब पिलाने वाली महिला को अब हो रहा पछतावा
author img

By

Published : Jun 25, 2021, 3:20 PM IST

पानीपत: चार महीने के बच्चे को तेजाब (acid four month child) मिलाकर मौत के घाट उतारने वाली बेरहम महिला अब पछता रही है. रो-रोकर वो सिर्फ इतना ही कह रही है कि उसने ये काम धोखे में कर दिया. मृतक बच्चे की मां मेरे बच्चे के लिए कुछ-कुछ कह रही थी जिस वजह से गुस्से में आकर मैने ये कदम उठा लिया.

दरअसल, आरोपी लक्ष्मी को पुलिस कोर्ट में पेश करने के बाद जेल लेकर जा रही थी. इस दौरान जब लक्ष्मी से पूछा गया कि उसने ये खौफनाक कदम क्यों उठाया तो उसने रोते हुए कहा कि उसे अपने किए पर पछतावा है और वो अपनी गलती का पश्चाताप करती है. वो ऐसा करना नहीं चाहती थी लेकिन गुस्से में उसने ऐसा कर दिया.

4 महीने के बच्चे को तेजाब पिलाने वाली महिला को अब हो रहा पछतावा

क्या है मामला?

बता दें कि दो दिन पहले विकास नगर की रहने वाली लक्ष्मी ने 4 महीने के बच्चे को तेजाब पिला दिया था, जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. बच्चे के परिजनों के मुताबिक वो पानी लेने घर से बाहर गए थे. तभी पड़ोस में रहने वाली लक्ष्मी उनके घर आई और 4 महीने के बच्चे को तेजाब पिला दिया. जैसे ही बच्चे के परिजन पानी लेकर घर पहुंचे तो मासूम पेट के बल फर्श पर पड़ा था और उसके पास तेजाब बिखरा हुआ था.

ये भी पढ़िए: छोटे बच्चों में लड़ाई, बदला लेने के लिए मां ने 4 माह के मासूम को पिलाया तेजाब, अस्पताल में मौत

जानकारी के मुताबिक आरोपी लक्ष्मी का बच्चे की मां शांति के साथ बच्चों को लेकर झगड़ा हुआ था और बदला लेने के लिए उसने शांति के चार महीने के बच्चे को तेजाब पिला दिया. जिससे बच्चे की मौत हो गई.

ये भी पढ़िए: करनाल: महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पहले पति को उतारा मौत के घाट, उंगलियों के निशान मिटाने के लिए लाश पर फेंका तेजाब

पानीपत: चार महीने के बच्चे को तेजाब (acid four month child) मिलाकर मौत के घाट उतारने वाली बेरहम महिला अब पछता रही है. रो-रोकर वो सिर्फ इतना ही कह रही है कि उसने ये काम धोखे में कर दिया. मृतक बच्चे की मां मेरे बच्चे के लिए कुछ-कुछ कह रही थी जिस वजह से गुस्से में आकर मैने ये कदम उठा लिया.

दरअसल, आरोपी लक्ष्मी को पुलिस कोर्ट में पेश करने के बाद जेल लेकर जा रही थी. इस दौरान जब लक्ष्मी से पूछा गया कि उसने ये खौफनाक कदम क्यों उठाया तो उसने रोते हुए कहा कि उसे अपने किए पर पछतावा है और वो अपनी गलती का पश्चाताप करती है. वो ऐसा करना नहीं चाहती थी लेकिन गुस्से में उसने ऐसा कर दिया.

4 महीने के बच्चे को तेजाब पिलाने वाली महिला को अब हो रहा पछतावा

क्या है मामला?

बता दें कि दो दिन पहले विकास नगर की रहने वाली लक्ष्मी ने 4 महीने के बच्चे को तेजाब पिला दिया था, जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. बच्चे के परिजनों के मुताबिक वो पानी लेने घर से बाहर गए थे. तभी पड़ोस में रहने वाली लक्ष्मी उनके घर आई और 4 महीने के बच्चे को तेजाब पिला दिया. जैसे ही बच्चे के परिजन पानी लेकर घर पहुंचे तो मासूम पेट के बल फर्श पर पड़ा था और उसके पास तेजाब बिखरा हुआ था.

ये भी पढ़िए: छोटे बच्चों में लड़ाई, बदला लेने के लिए मां ने 4 माह के मासूम को पिलाया तेजाब, अस्पताल में मौत

जानकारी के मुताबिक आरोपी लक्ष्मी का बच्चे की मां शांति के साथ बच्चों को लेकर झगड़ा हुआ था और बदला लेने के लिए उसने शांति के चार महीने के बच्चे को तेजाब पिला दिया. जिससे बच्चे की मौत हो गई.

ये भी पढ़िए: करनाल: महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पहले पति को उतारा मौत के घाट, उंगलियों के निशान मिटाने के लिए लाश पर फेंका तेजाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.