पानीपत: जिले की सीआईए-2 पुलिस की टीम ने शराब के सील गोदाम में चोरी करने वाले दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान सोनू नाम से हुई है, जो पानीपत के मांडी गांव का रहने वाला है. आरोपी को कोर्ट में पेश करके जेल मे भेज दिया गया है.
बता दें कि पिछले साल 28 अप्रैल को राजेश रोहिल्ला नाम के व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी. उसने बताया था कि विभाग द्वारा जेमिनी डिस्टली समालखा प्राइवेट लिमिटेड
को लाइसेंस दिया था. इस लाइसेंस को 2016 में चैक किया गया और अनिमितताएं पाने पर लाइसेंस रद्द कर गोदाम को सील कर दिया था.
इस गोदाम से साल 2018 मे शराब की चोरी हो गई थी. जिस बारे में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था. गुप्त सूचना से पता चला कि आज गोदाम में शराब की दोबारा चोरी हुई थी. उसने मौके पर जाकर देखा तो गोदाम का पीछे का शटर उखड़ा हुआ था और शराब चोरी का संकेत मिला था.
ये भी पढ़ें- शिक्षा,स्वास्थ्य और औद्योगिक क्षेत्र को हरियाणा के बजट से क्या है उम्मीद, देखिए रिपोर्ट
आशंका जताई जा रही थी कि ये चोरी किन्ही अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दीवार फांदकर शटर उखाड़कर रात को की गई थी. इस शिकायत पर पुलिस ने 28 अप्रैल को 2020 मामला दर्ज कर लिया था.
आरोपी राजेश इसी मुकदमे मे पहले ही जेल भेजा जा चुका है. आरोपियों ने कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन में ज्यादा पैसे कमाने के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर सीलबंद शराब गोदाम से शराब की पेटियां चोरी की थी.