पानीपत: शनिवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पानीपत लघु सचिवालय के बाहर इकट्ठा होकर चीन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चीन सौनिकों द्वारा भारतीय सैनिकों पर किए गए हमले की निंदा की और शहीद हुए 20 सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि केंद्र सरकार चीन के सभी सामान का बहिष्कार करे और उनके प्रोडक्ट्स को मार्केट में आने से बैन करे. साथ ही आप कार्यकर्ताओं ने देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने और उसमें सुधार करने की अपील की. उन्होंने कहा कि सरकार ने तेल के दाम इतने बढ़ा दिए है जिससे भारतीय व्यापार पर नकारत्मक असर पड़ रहा है. सरकार को रेट कम करने चाहिए.
ये भी पढ़ें- जींद: दुकानादारों ने ठाना नहीं बेचेंगे चाइनीज सामान, चाहे फायदा हो या नुकसान
इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहीदों के परिवार वालों के प्रति सद्भावना व्यक्त की और शहीद हुए सैनिकों के परिवारों को एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की भी मांग रखी. बता दें कि शनिवार को गोहाना पहुंचे आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने भी केंद्र सराकार से शहीदों को एक-एक करोड़ रुपये सहायता राशि देने की मांग की है.
गौरतलब है कि भारत और चीन की हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे. वहीं 40 से 50 चीनी सैनिकों के भी हताहत होने की खबर सामने आई थी. इस घटना के बाद से पूरे देश में चीन के खिलाफ काफी गुस्सा है. सोशल मीडिया पर भी चीनी सामान के बहिष्कार की मांग चल रही है.