ETV Bharat / state

पानीपत में आफत बनी बारिश! खुले सीवर में गिरने से 8 साल के बच्चे की मौत, परिजनों ने प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप

चांदनी बाग पानीपत में रविवार को एक बच्चा सीवर में गिर गया. जिसके चलते बच्चे की मौत हो गई. यहां पर मृतक बच्चे के परिजनों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. (heavy rain in panipat )

waterlogging on roads in panipat
पानीपत में सीवर में गिरने से 8 साल के बच्चे की मौत
author img

By

Published : Jul 9, 2023, 10:50 PM IST

पानीपत: मानसून का रौद्र रूप हर तरफ तबाही मचाने लगा है. खबर चांदनी बाग पानीपत से है, जहां एक बच्चे की सीवर में गिरने से मौत हो गई. लगातार दो दिन से हो रही भारी बारिश से अब जगह-जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. जिला प्रशासन मानसून आने से पहले हर साल जल निकासी के वादे करता है. लेकिन आज उनके वादों की जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. प्रशासन की लापरवाही के चलते आज के घर का चिराग बूझ गया है.

ये भी पढ़ें: Panipat News: पानीपत में डूबकर 3 साल की बच्ची की मौत, खेलते समय 10 फीट गहरे गड्ढे में गिरी

दरअसल, चांदनी बाग क्षेत्र की नीलकंठ फैक्ट्री के पास बरसात में कुछ बच्चे गली में खेल रहे थे. बरसात ऐसी थी कि गली, नाले सब बराबर बह रहे थे. इसी बीच खेलते हुए बच्चों में से एक बच्चा गली के बीच में खुले सीवर में गिर गया. जिसका पता लगते ही परिजनों और स्थानीय निवासियों ने रस्सी की सहायता से भीतर घुसकर उसे बाहर निकाला. आनन-फानन में बच्चे को निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां से बच्चे को सिविल अस्पताल रेफर किया गया. सिविल अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया.

परिजनों का आरोप है कि दोपहर को बच्चे बरसात के पानी में खेल रहे थे. अचानक बच्चे गली के उस एरिया में गए, जहां सीवरेज खुला था. प्रशासन की लापरवाही ये थी कि इस सीवरेज का ढक्कन खुला था. जिसमें बिजली कर्मचारी सतीश का 8 वर्षीय लवयांश उर्फ कन्नू गिर गया. गनीमत रही कि बाकी बच्चे खेलते-खेलते आगे निकल गए. काफी देर बाद पिता सतीश उर्फ पप्पू समेत अन्य परिजन उसकी तलाश में निकले.

हर जगह तलाशने के बाद उसके साथ खेल रहे बच्चों से पूछताछ की गई. जिसके बाद बच्चों के बताने पर लोगों ने बच्चे की तलाश सीवरेज में की. जब तक उसे बाहर निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. हादसे के 3 घंटे बाद बच्चे का शव मिला. फिलहाल बच्चे के शव को सामान्य अस्पताल के संग्रह में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है.

ये भी पढ़ें: पानीपत नहर में डूबे दोनों युवकों के शव बरामद, 2 दिन पहले जन्मदिन की पार्टी मनाने गए थे दोनों

पानीपत: मानसून का रौद्र रूप हर तरफ तबाही मचाने लगा है. खबर चांदनी बाग पानीपत से है, जहां एक बच्चे की सीवर में गिरने से मौत हो गई. लगातार दो दिन से हो रही भारी बारिश से अब जगह-जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. जिला प्रशासन मानसून आने से पहले हर साल जल निकासी के वादे करता है. लेकिन आज उनके वादों की जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. प्रशासन की लापरवाही के चलते आज के घर का चिराग बूझ गया है.

ये भी पढ़ें: Panipat News: पानीपत में डूबकर 3 साल की बच्ची की मौत, खेलते समय 10 फीट गहरे गड्ढे में गिरी

दरअसल, चांदनी बाग क्षेत्र की नीलकंठ फैक्ट्री के पास बरसात में कुछ बच्चे गली में खेल रहे थे. बरसात ऐसी थी कि गली, नाले सब बराबर बह रहे थे. इसी बीच खेलते हुए बच्चों में से एक बच्चा गली के बीच में खुले सीवर में गिर गया. जिसका पता लगते ही परिजनों और स्थानीय निवासियों ने रस्सी की सहायता से भीतर घुसकर उसे बाहर निकाला. आनन-फानन में बच्चे को निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां से बच्चे को सिविल अस्पताल रेफर किया गया. सिविल अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया.

परिजनों का आरोप है कि दोपहर को बच्चे बरसात के पानी में खेल रहे थे. अचानक बच्चे गली के उस एरिया में गए, जहां सीवरेज खुला था. प्रशासन की लापरवाही ये थी कि इस सीवरेज का ढक्कन खुला था. जिसमें बिजली कर्मचारी सतीश का 8 वर्षीय लवयांश उर्फ कन्नू गिर गया. गनीमत रही कि बाकी बच्चे खेलते-खेलते आगे निकल गए. काफी देर बाद पिता सतीश उर्फ पप्पू समेत अन्य परिजन उसकी तलाश में निकले.

हर जगह तलाशने के बाद उसके साथ खेल रहे बच्चों से पूछताछ की गई. जिसके बाद बच्चों के बताने पर लोगों ने बच्चे की तलाश सीवरेज में की. जब तक उसे बाहर निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. हादसे के 3 घंटे बाद बच्चे का शव मिला. फिलहाल बच्चे के शव को सामान्य अस्पताल के संग्रह में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है.

ये भी पढ़ें: पानीपत नहर में डूबे दोनों युवकों के शव बरामद, 2 दिन पहले जन्मदिन की पार्टी मनाने गए थे दोनों

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.