ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्टः पानीपत में मास्क की कालाबाजारी, मेडिकल स्टोर पर छापा - सूरत मेडिकल स्टोर पर छापा

रेड के दौरान मेडिकल स्टोर से लगभग 700 से अधिक मास्क बरामद किए गए हैं. इसके अलावा दुकान के बाहर पोस्टर लगे थे कि मास्क के रेट और क्वालिटी की कोई गारंटी नहीं है.

panipat mask raid
पानीपत में मेडिकल स्टोर पर रेड के दौराम मिले 700 मास्क
author img

By

Published : Mar 12, 2020, 8:59 PM IST

Updated : Mar 12, 2020, 10:46 PM IST

पानीपत: भारत में बढ़ रहे कोरोना वायरस के खतरे के बीच मास्क की काला बाजारी देखने को मिल रही है. पानीपत में मास्क की काला बाजारी को देखते हुए ड्रग कंट्रोलर विभाग ने मेडिकल स्टोर पर छापा मारा.

विभाग को शिकायत मिली थी कि मेडिलक स्टोर में बड़ी संख्या में मास्क पड़े हैं. रेड के दौरान लगभग 700 से अधिक मास्क बरामद किए गए हैं. इसके अलावा दुकान के बाहर पोस्टर लगे थे कि मास्क के रेट और क्वालिटी की कोई गारंटी नहीं है.

पानीपत में मेडिकल स्टोर पर रेड के दौरान मिले 700 मास्क

पानीपत ड्रग इंस्पेक्टर विजय राजे ने बताया कि हमें शिकायत मिली थी कि सेक्टर 29 में सूरज मेडिकल स्टोर पर बल्क में मास्क पड़े हैं. शिकायत के आधार पर दुकान पर रेड की गई. जहां से 700 मास्क जब्त किए गए हैं. दुकान से बरादम किए गए मास्क को बाद में दूसरे मेडिकल स्टोरों को बांट दिए गए.

विजय राजे ने कहा कि पानीपत की सभी सर्जिकल दुकानों की मीटिंग ली गई थी. मीटिंग में सब को निर्देश दिए गए थे कि कोई भी मास्क की काला बाजारी नहीं करेगा, लेकिन बावजूद इसके शहर के कई मेडिकल स्टोर मास्ट की काला बाजारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि काला बाजारी करने वालों पर विभाग की ओर से सख्त एक्शन लिया जाएगा.

ये भी पढ़िए: कोरोना संदिग्धों को 2 हफ्ते तक रखा जाएगा अलग- विज

वहीं जिस दुकान में रेड की गई उसके मालिक ने कहा कि उनके पास सभी मास्क के बिल हैं और वो मास्क 5 रुपये में ही बेच रहे थे.

पानीपत: भारत में बढ़ रहे कोरोना वायरस के खतरे के बीच मास्क की काला बाजारी देखने को मिल रही है. पानीपत में मास्क की काला बाजारी को देखते हुए ड्रग कंट्रोलर विभाग ने मेडिकल स्टोर पर छापा मारा.

विभाग को शिकायत मिली थी कि मेडिलक स्टोर में बड़ी संख्या में मास्क पड़े हैं. रेड के दौरान लगभग 700 से अधिक मास्क बरामद किए गए हैं. इसके अलावा दुकान के बाहर पोस्टर लगे थे कि मास्क के रेट और क्वालिटी की कोई गारंटी नहीं है.

पानीपत में मेडिकल स्टोर पर रेड के दौरान मिले 700 मास्क

पानीपत ड्रग इंस्पेक्टर विजय राजे ने बताया कि हमें शिकायत मिली थी कि सेक्टर 29 में सूरज मेडिकल स्टोर पर बल्क में मास्क पड़े हैं. शिकायत के आधार पर दुकान पर रेड की गई. जहां से 700 मास्क जब्त किए गए हैं. दुकान से बरादम किए गए मास्क को बाद में दूसरे मेडिकल स्टोरों को बांट दिए गए.

विजय राजे ने कहा कि पानीपत की सभी सर्जिकल दुकानों की मीटिंग ली गई थी. मीटिंग में सब को निर्देश दिए गए थे कि कोई भी मास्क की काला बाजारी नहीं करेगा, लेकिन बावजूद इसके शहर के कई मेडिकल स्टोर मास्ट की काला बाजारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि काला बाजारी करने वालों पर विभाग की ओर से सख्त एक्शन लिया जाएगा.

ये भी पढ़िए: कोरोना संदिग्धों को 2 हफ्ते तक रखा जाएगा अलग- विज

वहीं जिस दुकान में रेड की गई उसके मालिक ने कहा कि उनके पास सभी मास्क के बिल हैं और वो मास्क 5 रुपये में ही बेच रहे थे.

Last Updated : Mar 12, 2020, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.