पानीपत: पुलिस और सीआईए के हाथ सफलता लगी है. संयुक्त छापेमारी के दौरान टीम ने दो सटोरियों को सट्टा लगाते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
37 मोबाइल फोन बरामद
पुलिस और सीआईए ने आईपीएल मैच में सट्टा लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने दोनों के पास से 37 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं. सभी मोबाइल फोन पर पर्ची लगी थी. जिनपर अलग अलग नाम लिखे थे.
कमरे में बनाया था कंट्रोल रूम
जानकारी के मुताबिक दोनों सटोरी एक कमरे को कंट्रोल रूम की तरह इस्तेमाल करते थे. कमरे में एक लकड़ी का बॉक्स था जिससे 37 मोबाइल एक साथ जुड़े थे. जब तक मैच चलता तब तक ये लोग, लोगों को लाइन पर जोड़े रखते और हर रन, हर बॉल और खिलाड़ी पर सट्टा लगाते थे. पुलिस ने जब सटोरियों को गिरफ्तार किया उस वक्त भी दोनों सट्टा लगा रहे थे.
सटोरियों की पहचान यशपाल और कमल के तौर पर हुई है. दोनों को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा जा चुका है.जबकि इनका एक साथी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.