ETV Bharat / state

1 कमरा 37 मोबाइल और लाखों का सट्टा, ऐसे चल रहा था सटोरियों का खेल - haryana

दोनों सटोरी एक कमरे को कंट्रोल रूम की तरह इस्तेमाल करते थे. कमरे में एक लकड़ी का बॉक्स था जिससे 37 मोबाइल एक साथ जुड़े थे.

2 सटोरी गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 18, 2019, 7:44 PM IST

Updated : Apr 18, 2019, 10:02 PM IST

पानीपत: पुलिस और सीआईए के हाथ सफलता लगी है. संयुक्त छापेमारी के दौरान टीम ने दो सटोरियों को सट्टा लगाते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

37 मोबाइल फोन बरामद

पुलिस और सीआईए ने आईपीएल मैच में सट्टा लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने दोनों के पास से 37 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं. सभी मोबाइल फोन पर पर्ची लगी थी. जिनपर अलग अलग नाम लिखे थे.

IPL में सट्टा लागते 2 सटोरी चढ़े पुलिस के हत्थे

कमरे में बनाया था कंट्रोल रूम
जानकारी के मुताबिक दोनों सटोरी एक कमरे को कंट्रोल रूम की तरह इस्तेमाल करते थे. कमरे में एक लकड़ी का बॉक्स था जिससे 37 मोबाइल एक साथ जुड़े थे. जब तक मैच चलता तब तक ये लोग, लोगों को लाइन पर जोड़े रखते और हर रन, हर बॉल और खिलाड़ी पर सट्टा लगाते थे. पुलिस ने जब सटोरियों को गिरफ्तार किया उस वक्त भी दोनों सट्टा लगा रहे थे.
सटोरियों की पहचान यशपाल और कमल के तौर पर हुई है. दोनों को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा जा चुका है.जबकि इनका एक साथी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

पानीपत: पुलिस और सीआईए के हाथ सफलता लगी है. संयुक्त छापेमारी के दौरान टीम ने दो सटोरियों को सट्टा लगाते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

37 मोबाइल फोन बरामद

पुलिस और सीआईए ने आईपीएल मैच में सट्टा लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने दोनों के पास से 37 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं. सभी मोबाइल फोन पर पर्ची लगी थी. जिनपर अलग अलग नाम लिखे थे.

IPL में सट्टा लागते 2 सटोरी चढ़े पुलिस के हत्थे

कमरे में बनाया था कंट्रोल रूम
जानकारी के मुताबिक दोनों सटोरी एक कमरे को कंट्रोल रूम की तरह इस्तेमाल करते थे. कमरे में एक लकड़ी का बॉक्स था जिससे 37 मोबाइल एक साथ जुड़े थे. जब तक मैच चलता तब तक ये लोग, लोगों को लाइन पर जोड़े रखते और हर रन, हर बॉल और खिलाड़ी पर सट्टा लगाते थे. पुलिस ने जब सटोरियों को गिरफ्तार किया उस वक्त भी दोनों सट्टा लगा रहे थे.
सटोरियों की पहचान यशपाल और कमल के तौर पर हुई है. दोनों को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा जा चुका है.जबकि इनका एक साथी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

Intro:
एंकर -पानीपत में आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने वाले गिराेह का कंट्राेल रूम पकडने में सीआईए 2 को बड़ी सफलता मिली है मौके से 37 फोन के साथ
दो बुकी काे गिरफ्तार किया/


Body:वीओ-पानीपत. सीआईए-2 ने मंगलवार शाम काे अाईपीएल मैच पर सट्टा लगाने वाले गिराेह का कंट्राेल रूम पकड़ा है कंट्राेल रूम वधावाराम काॅलाेनी में भूल भुलैया चाैक के पास एक मकान में बना था। इसमें एक साथ 37 माेबाइल फोन कनेक्ट थे। दाे युवक जालंधर से लाइन लेकर 36 बुकी पर ट्रांसफर कर रहे थे। पुलिस ने दाेनाें काे माैके से गिरफ्तार कर लिया गया। सट्टे की जो
लाइन पानीपत में चल रही थी ये क्रिकेट मैच शुरू हाेने से खत्म तक लगातार चलती थी। इसमें एक-एक बाॅल, अाेवर व प्लेयर पर सट्टा के रेट बताए जाते हैं। बुकी चलाने वाले अाराेपी लाेगाें काे रेट बताकर सट्टा लगवाते हैं। सभी माेबाइल की सिम अलग-अलग लाेगाें की अाईडी पर ली गई है। सीअाईए सभी अाईडी मालिकाें से पूछताछ करेगी। म अाराेपियाें ने एक लड़की के बाॅक्स 36 माेबाइल फिट करा रखे थे। यह सभी माेबाइल एक लीड केबल के साथ एक अन्य माेबाइल के साथ जुड़े थे। पुलिस ने यशपाल व कमल काे गिरफ्तार कर माेबाइल बरामद किए। सभी माेबाइल पर अलग-अलग पर्ची लगी है, जिसपर अलग-अलग नाम लिखे थे।

काेर्ट ने अाराेपी यशपाल व कमल काे 3 दिन की पुलिस िरमांड पर साैंपा है। पूछताछ में उन्हाेंने कबूला कि जालंधर के राहुल से लाइन ली थी। अागे 36 बुकी पर ट्रांसफर कर रखी थी। तहसील कैंप व किला एरिया में ज्यादा बुकी हैं। लाइन से क्रिकेट मैच पर चल रहे सट्टा के भाव का अपडेट मिलता है। अाराेपियाें ने कंट्राेल रूम दिल्ली के गफार मार्केट में तैयार कराया था। क्रिकेट मैच पर लगे सट्टा के रुपए अाराेपी खाताें में जमा करते हैं। पुलिस राहुल की तलाश कर रही है। उससे अाैर राज खुलेंगे।


Conclusion:बाइट- सतीश वत्स डीएसपी
Last Updated : Apr 18, 2019, 10:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.