पंचकूला: गांव अभयपुर में एक युवक ने युवती को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और उसके बाद खुद को चाकू मारकर घायल कर लिया. इस वारदात की सूचना किसी ने पुलिस को दी. सुचना पाकर पुलिस मौके पर पुहंची और मामले की जांच में जुट गई है.
घायल अवस्था में युवती और उस युवक को पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित नागरिक अस्पताल में ले जाया गया. जहां युवती को प्राथमिक उपचार दिया गया. युवती की गंभीर हालत को देखते हुए उसे नागरिक अस्पताल से चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया है. युवक भी गंभीर रूप से घायल है.
युवती की हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं युवक भी बेसुध हालत में अस्पताल में है. युवक का इलाज भी पंचकूला सेक्टर-6 स्तिथ नागरिक अस्पताल में चल रहा है. युवक किस वजह से युकती को चाकू मारा, इस बात का खुलासा नहीं हुआ है. फिलहाल पंचकूला पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें:- Etv भारत पर लॉकडाउन के बीच ओलंपिक खिलाड़ी योगेश्वर दत्त ने दी फिटनेस टिप्स