पंचकूला: हरियाणा के किसान बड़ी संख्या में गुरुद्वारा नाडा साहिब पंचकूला (Panchkula Nada Sahib Gurdwara) में पहुंचे हैं. यहां से किसान राजभवन के लिए कूच करेंगें. किसानों के इस कूच में किसान नेता योगेंद्र यादव, गुरनाम सिंह चढूनी और निर्दलीय विधायक सोमवीर सांगवान समेत कई किसान नेता मौजूद रहेंगे. राजभवन के लिए कूच से पहले किसान नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि उनकी तरफ से एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम राज्यपाल को सौंपा जाएगा.
योगेंद्र यादव (Yogendra Yadav Farmer Leader) ने कहा कि कागज के इस टुकड़े से सरकार को डरने की जरूरत नहीं है. किसान नेता ने कहा कि हमें उम्मीद है कि किसानों को राजभवन तक जाने दिया जाएगा. योगेंद्र यादव ने कहा कि अगर पुलिस की तरफ से उन्हें रोका जाता है तो वो शांतिपूर्ण मार्च करेंगे. उनकी तरफ से बैरीकेडिंग तोड़ने की कोशिश नहीं की जाएगी. उत्तर प्रदेश में आंदोलन बहुत ज्यादा सक्रिय ना होने के सवाल पर योगेंद्र यादव ने कहा कि इतनी जल्दबाजी ना करें.
योगेंद्र यादव ने कहा कि 1 हफ्ते में कुछ फैसले लिए जाने हैं. जिनके बाद आंदोलन का तेज उत्तर प्रदेश में भी नजर आएगा. योगेंद्र यादव ने कहा अगले हफ्ते कुछ घोषणाएं होनी हैं. उन्होंने कहा कि 26 जनवरी में दिल्ली में जो हुआ उसमें युवा काफी आक्रमक नजर आए थे. ऐसे में आज हो रहे मार्च की अगुवाई कई बड़े नेता करेंगे. वहीं किसानों के मार्च को देखते प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं.