ETV Bharat / state

LOCKDOWN का उल्लंघन करने पर होगी सख्त कानूनी कार्रवाई- डीजीपी

हरियाणा पुलिस महानिदेशक ने सभी पुलिस प्रमुखों को निर्देश जारी किए हैं कि फसल खरीद के दौरान कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि जो भी सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करे, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए.

Violation of LOCKDOWN will lead to strict legal action in haryana
Violation of LOCKDOWN will lead to strict legal action in haryana
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 8:37 PM IST

पंचकूला: हरियाणा पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने सभी जिला पुलिस प्रमुखों ( सीपी और एसपी) को जरूरी निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण के समय वर्तमान खरीद सीजन में राज्य की मंडियों में अनावश्यक रूप से एकत्रित होकर लॉकडाउन प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करें.

सभी पुलिस आयुक्तों और जिला पुलिस अधीक्षकों को जारी आदेश में डीजीपी ने कहा कि लाकॅडाउन में चालू रबी सीजन के दौरान मंडियों में सभी अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश और अनावश्यक भीड़ पर अंकुश लगाया जाए.

उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अनिल विज ने भी इस संबंध में हाल ही की कुछ घटनाओं का कड़ा संज्ञान लेते हुए पुलिस को निर्देश दिया है कि उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए, क्योंकि फसल खरीद प्रक्रिया से संबंधित विभाग भी किसानों या आढ़तियों को एसएमएस/ईमेल/फोन के माध्यम से सीमित संख्या में बुला रहे हैं.

यादव ने बताया कि हाल ही में ये देखा गया है कि कुछ राजनीतिक और अन्य लोग मंडियों और अन्य खरीद केंद्रों पर गेहूं और सरसों की खरीद का जायजा लेने के लिए पहुंच रहे है, जो कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश/ दिशानिर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन है.

पुलिस और सिविल प्रशासन दोनों ही कोविड-19 के समय में बहुत कड़ी चुनौती का सामना कर रहे हैं. डीजीपी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वो विपदा के समय में पुलिस का साथ सहयोग करते हुए मंडियों का दौरा ना करें.

पंचकूला: हरियाणा पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने सभी जिला पुलिस प्रमुखों ( सीपी और एसपी) को जरूरी निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण के समय वर्तमान खरीद सीजन में राज्य की मंडियों में अनावश्यक रूप से एकत्रित होकर लॉकडाउन प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करें.

सभी पुलिस आयुक्तों और जिला पुलिस अधीक्षकों को जारी आदेश में डीजीपी ने कहा कि लाकॅडाउन में चालू रबी सीजन के दौरान मंडियों में सभी अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश और अनावश्यक भीड़ पर अंकुश लगाया जाए.

उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अनिल विज ने भी इस संबंध में हाल ही की कुछ घटनाओं का कड़ा संज्ञान लेते हुए पुलिस को निर्देश दिया है कि उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए, क्योंकि फसल खरीद प्रक्रिया से संबंधित विभाग भी किसानों या आढ़तियों को एसएमएस/ईमेल/फोन के माध्यम से सीमित संख्या में बुला रहे हैं.

यादव ने बताया कि हाल ही में ये देखा गया है कि कुछ राजनीतिक और अन्य लोग मंडियों और अन्य खरीद केंद्रों पर गेहूं और सरसों की खरीद का जायजा लेने के लिए पहुंच रहे है, जो कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश/ दिशानिर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन है.

पुलिस और सिविल प्रशासन दोनों ही कोविड-19 के समय में बहुत कड़ी चुनौती का सामना कर रहे हैं. डीजीपी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वो विपदा के समय में पुलिस का साथ सहयोग करते हुए मंडियों का दौरा ना करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.